मोतीझील में कार व घर से 276 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज पकड़ाया

नगर थाना के मोतीझील पाडेय गली इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर कार व घर से 276 बोतल शराब जब्त की है। इस दौरान एक धंधेबाज पकड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 01:01 AM (IST)
मोतीझील में कार व घर से 276 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज पकड़ाया
मोतीझील में कार व घर से 276 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज पकड़ाया

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के मोतीझील पाडेय गली इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर कार व घर से 276 बोतल शराब जब्त की है। इस दौरान एक धंधेबाज पकड़ा गया। हालांकि अंधेरे का लाभ उठा दूसरा धंधेबाज भाग निकला। मामले में पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें पाडेय गली मोहनपुरी के अनिल पटेल व चंद्रलोक चौक के पप्पू कुमार को आरोपित किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली कि अनिल अपने सहयोगी के साथ कार से शराब की खेप मंगवाकर पाडेय गली स्थित घर पर ठिकाने लगा रहा है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान दोनों आरोपित कार से शराब की खेप उतारकर घर के अंदर रख रहा था। पुलिस को देख पप्पू भाग निकला, मगर अनिल पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने अनिल के चार मंजिला मकान की तलाशी ली। इसमें तीसरी मंजिल पर पलंग के नीचे चार कार्टन से 192 बोतल व कार के पिछले सीट के नीचे से 84 बोतल शराब जब्त की गई। पुलिस पूछताछ में अनिल ने बताया कि उसका भाई राहुल शराब के मामले में जेल जा चुका है। उसके जेल जाने के बाद शराब का धंधा कर रहा था। पूछताछ में पता चला कि पप्पू चंद्रलोक चौक स्थित रेलवे में कार्यरत जीजा के आवास पर रहता है। पुलिस का कहना है कि इन दोनों के पूर्व के रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा, ताकि अन्य मामलों में भी नकेल कसा जा सके।

chat bot
आपका साथी