बेला पुलिस ने आ‌र्म्स तस्कर को पारू से किया गिरफ्तार, पूछताछ में बताए कई के नाम

बेला थाने की पुलिस ने पारू के बभनगामा से आ‌र्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 01:18 AM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 01:18 AM (IST)
बेला पुलिस ने आ‌र्म्स तस्कर को पारू से किया
गिरफ्तार, पूछताछ में बताए कई के नाम
बेला पुलिस ने आ‌र्म्स तस्कर को पारू से किया गिरफ्तार, पूछताछ में बताए कई के नाम

मुजफ्फरपुर : बेला थाने की पुलिस ने पारू के बभनगामा से आ‌र्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसकी पहचान शिवा रेड्डी के रूप में हुई है। बेला थाने की पुलिस ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व शिवा और उसका साथी विशाल हथियार बेचने को बेला में आया था। इसी क्रम में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर विशाल को पकड़ा था। मगर, शिवा फरार हो गया था। पुलिस ने विशाल के पास से पिस्टल जब्त की थी। मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था, मगर शिवा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। इस बीच गुप्त सूचना पर बेला पुलिस ने उसे पारू इलाके से पकड़ा। पूछताछ में हथियार तस्करी से जुड़े और कई के नाम व ठिकाने का पता चला है जिसपर पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की भी कवायद की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शिवा पूर्व में बाइक चोरी के मामले में मुशहरी से जेल जा चुका है। उसके पूर्व के रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा, ताकि अन्य मामलों में भी नकेल कसी जा सके।

चाकूबाजी में युवक जख्मी, हालत गंभीर

औराई थाना क्षेत्र की रतवारा पूर्वी पंचायत के पानापुर गाव में शुक्रवार की दोपहर चाकूबाजी में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। वह इसी गांव का घनश्याम राय उर्फ भूल्ला बताया गया है। रामनगर चौक पर उसकी इलेक्ट्रिकल की दुकान है। स्थानीय लोग उसे सीतामढ़ी ले गए जहा उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। लोगों ने बताया कि आरोपित संजय राम घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित ने अभी आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

-------

chat bot
आपका साथी