मधुबनी में बदल रही थानों की सूरत, पब्लिक के लिए बढ़ रही सुविधाएं

मधुबनी। पंडौल व सकरी थाना में आगंतुक भवन बनकर तैयार। थाना आने वाले लोगों के लिए आगंतुक भवन में होगी बैठने व शौचालय की सुविधा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:16 PM (IST)
मधुबनी में बदल रही थानों की सूरत, पब्लिक के लिए बढ़ रही सुविधाएं
मधुबनी में बदल रही थानों की सूरत, पब्लिक के लिए बढ़ रही सुविधाएं

मधुबनी, जासं। मधुबनी में थानों की सूरत बदल रही है। थानों में आमलोगों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। इसी कड़ी में जिले के पंडौल व सकरी थाना में लगभग पांच लाख रुपये की लागत से आगंतुक कक्ष बनकर तैयार हो चुका है। फिलहाल पुलिस भवन निर्माण विभाग के द्वारा अभी उसे थाना को हस्तगत नहीं कराया गया है। जल्द की इसे थाना को हस्तगत करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अब अपनी शिकायत एवं समस्या लेकर थाना पहुंचने वाले लोगों को पुलिस पदाधिकारी के किसी काम में व्यस्त होने या भीड़ होने के की स्थिति में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ऐसे लोग आगंतुक कक्ष में बैठक आराम से इंतजार कर सकेंगे। आगंतुक कक्ष में बैठने से लेकर शौचालय की भी व्यवस्था है। पंडौल थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया की नवनिर्मित आगंतुक कक्ष में रजिस्टर रहेगा जिसमें थाना आने का कारण तिथि और समय अंकित किया जाएगा। आगंतुक कक्ष में इंतजार करने के बाद वे पुलिस पदाधिकारी से मिल सकेंगे। लोगों को थाना में कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। बता दें कि अब तक थाना परिसर में आगंतुक लोगों के लिए सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। जिस कारण थाना आने-जाने वाले लोगों को शौचालय जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिहार के सभी थानों में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। सीसीटीवी कैमरे के लगने व थाना संबंधी सभी कार्य ऑनलाइन होने की वजह से अब बिहार पुलिस भी धीरे-धीरे हाईटेक हो रहे हैं। सभी थानों में आगंतुक कक्ष का बनना भी थाना व पुलिस की कार्यशैली हाईटेक बनने की ओर एक और कदम है।

chat bot
आपका साथी