गोलीकांड में जख्मी रामनगर के व्यवसायी की मौत के बाद फूटा गुस्सा, सड़क जाम

बगहा। तीन दिन पूर्व गोली लगने से जख्मी भोला साह की मौत सोमवार की देर रात हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:04 PM (IST)
गोलीकांड में जख्मी रामनगर के व्यवसायी की मौत के बाद फूटा गुस्सा, सड़क जाम
गोलीकांड में जख्मी रामनगर के व्यवसायी की मौत के बाद फूटा गुस्सा, सड़क जाम

बगहा। तीन दिन पूर्व गोली लगने से जख्मी भोला साह की मौत सोमवार की देर रात हो गई। इसकी सूचना मंगलवार को जैसे ही लोगों को मिली, लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गएं। आंबेडकर चौक पर शव को रखकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बीच चौराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर नगर का रास्ता बंद कर दिया। दुकानों को भी बंद करा दिया गया। करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा। जिससे नगर में जाम की स्थिति बन गई। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पुलिस के खिलाफ घंटों नारेबाजी की। साथ हीं रिश्वत लेकर दोषी को बचाने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने इस बात का आरोप लगाया गया कि जख्मी के बयान के बावजूद अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। इसमें पुलिस की मिलीभगत है। इस क्रम में दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने व कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी उठाई गई। इधर सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा को भी करीब दो घंटे प्रदर्शनकारियों को मनाने में लग गएं। एसडीएम के निर्देश पर पारिवारिक लाभ के बीस हजार रुपये का चेक व कबीर अंत्योष्टि की राशि तत्काल पीड़ित परिवार को दी गई। साथ हीं एसडीएम ने पीएम आवास योजना का लाभ, मृतक के पत्नी को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया। हालांकि प्रदर्शनकारी आश्रित के घर से एक व्यक्ति को नप में चतुर्थ वर्गीय पद पर नौकरी की भी मांग कर रहे थे। जिस पर एसडीएम ने आश्वासन देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी से बात करने को कहा। जिसके बाद जाम हटाया गया। जिसके बाद आवागमन बहाल हुआ। साथ हीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। एसडीपीओ सत्यनारायण राम, बगहा से मेजर अभिनंदन सिंह, थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा, बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा, सीओ विनोद मिश्रा, सभापति प्रतिनिधि नागेन्द्र साह, उपसभा पति प्रतिनिधि अरमान खान के साथ अन्य लोग इस दौरान मौजूद थे। बता दें कि बीते रविवार को रुपये के लेन-देन में नगर के सब्जी व्यवसायी व तुरहा टोली निवासी लालबाबू साह के पुत्र भोला साह को नगर से बुलाकर बेलौरा गांव के समीप त्रिवेणी नहर पर गोली मार दी गई थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान जख्मी को मोतिहारी व गोरखपुर भी बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए ले जाया गया। पर, बीते सोमवार की रात्रि में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। हालांकि आरोपी नगर के वार्ड दो भट्ठा टोला निवासी अशोक जायसवाल का पुत्र अजीत जायसवाल घटना के बाद से फरार है। बता दें कि आरोपी हरिनगर चीनी मिल का कर्मी है। घंटों लगा रहा जाम, गांवों के तरफ से हुआ वाहनों का परिचालन नगर में हो रहे प्रदर्शन के कारण घंटों जाम लगा रहा। इस दौरान वाहन आंबेडकर चौक के दोनों तरफ फंसे रहें। कुछ टेंपों चालक व दोपहिया के साथ चार पहिया वाहन सवार गांवों के रास्ता को पकड़कर अपने गंतव्य तक पहुंचे। इस दौरान नई बाजार व नरैनापुर व शिव मंदिर के तरफ जाने वाले लोग मुजरा गांव के रास्ते का रूख किए। वहीं मोतीपुर पुल से होकर भी वाहनों का परिचालन हुआ। हालांकि दोपहर के बाद जब जाम हटा तो, पुलिस को रास्ता सुचारू करने में हीं घंटों लग गए।

chat bot
आपका साथी