नये-नये तरीके: बिस्किट में छिपा कर लाई जा रही लाखों रुपये की शराब लदी ट्रक सीतामढ़ी में जब्त

मौके से चालक फरार होने में सफल, रीगा थाना पुलिस ने हाईवे के रमनगरा टू लेन के पास चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पाई सफलता।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 03:58 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 03:58 PM (IST)
नये-नये तरीके: बिस्किट में छिपा कर लाई जा रही लाखों रुपये की शराब लदी ट्रक सीतामढ़ी में जब्त
नये-नये तरीके: बिस्किट में छिपा कर लाई जा रही लाखों रुपये की शराब लदी ट्रक सीतामढ़ी में जब्त

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सूबे शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब मंगाने के लिए नये-नये तरीके अपनाए जा रहे है। शराब सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंच जाए इसके लिए बिस्किट का सहारा लिया लेकिन इसमें धंधेबाज विफल साबित हुए। लाखों रुपये के उक्त शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामला सीतामढ़ी जिले का है जहां रीगा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी-सोनबरसा टू लेन सड़क के रमनगरा के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा ट्रक जब्त किया। हालांकि मौके से चालक भागने में कामयाब रहा।

   जब्त ट्रक और शराब की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये आंकी गई है। हैरत की बात यह कि उक्त शराब को ट्रक पर बिस्किट के साथ छिपा कर लाया जा रहा था। जब्त शराब हरियाणा निर्मित हैं। थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम धंधेबाजों का पता लगाने में लगी है। माना जा रहा है कि उक्त शराब को ट्रक से मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के रास्ते सोनबरसा ले जाया जा रहा था।

अब तक की पुलिस की बड़ी सफलता

जिले में शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने अब तक की बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है। लाखों रुपये की शराब बरामद होने के बाद इसके धंधेबाजों में हड़कंप व्याप्त है। पुलिस इस धंधे में लिप्त लोगों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी में जुट गई है।  

chat bot
आपका साथी