मुआवजा नहीं लेने पर भू-अर्जन प्राधिकार में जमा होगी राशि

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप से संबंधित बैठक में डीएम प्रणव कुमार ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुईं सभी सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर परिचालन योग्य बनाने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 02:00 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 02:00 AM (IST)
मुआवजा नहीं लेने पर भू-अर्जन प्राधिकार में जमा होगी राशि
मुआवजा नहीं लेने पर भू-अर्जन प्राधिकार में जमा होगी राशि

मुजफ्फरपुर : डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप से संबंधित बैठक में डीएम प्रणव कुमार ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुईं सभी सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर परिचालन योग्य बनाने का निर्देश दिया। साथ ही मरम्मत की गई सड़कों की सूची मागी गई है। संबंधित सड़कों की जाच सीओ से कराने का निर्देश दिया। जाच प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराएंगे। बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी पश्चिमी का वेतन बंद करने का डीएम ने निर्देश दिया है। उप महाप्रबंधक राष्ट्रीय विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड काटी ने बताया कि एस पाइपलाइन कॉरिडोर परियोजना से संबंधित चार गाव ऐसे हैं, जहा के भूधारी मुआवजा भुगतान लेने से इन्कार कर रहे हैं। वर्तमान दर से मुआवजा भुगतान की माग कर रहे हैं। अभी 11.4 एकड़ के आसपास भूमि का अधिग्रहण करना शेष है। कुल 30 रैयतों में से 14 ने भुगतान ले लिया है। शेष 16 रैयतों को भुगतान करना शेष है। इनके द्वारा कार्य में व्यवधान भी उत्पन्न किया जा रहा है। उन्हें इस बात की भी सूचना दी गई है कि मुआवजा नहीं लेंगे तो उसके समरूप राशि भूअर्जन प्राधिकार को जमा कर दी जाएगी। एसडीओ पश्चिमी, भू-अर्जन पदाधिकारी व एनटीसीपी के पदाधिकारी को संबंधित भूधरियों के साथ बैठक कर मामले के समाधान का निर्देश दिया गया। एनटीपीसी से संबंधित एस डाइक परियोजना व निर्माणाधीन कॉफर डेम से संबंधित समीक्षा में उक्त परियोजना के निर्माण में उत्पन्न कठिनाइयों के समाधान की दिशा में कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया। रानी सती मंदिर सिकंदरपुर मन होते हुए लक्ष्मी चौक पथ (मरीन ड्राइव) को लेकर कार्यपालक अभियंता व एसडीओ पूर्वी को शीघ्र ही निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन देने को कहा है। पथ निर्माण विभाग से संबंधित मोतीपुर बरूराज पथ, राजेपुर-करचोलिया पथ, मीनापुर-टेंगराहा पथ से संबंधित समीक्षा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर डीएम ने खेद जताया। कहा कि कार्य में गति लाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। मधौल बाइपास निर्माण की समीक्षा में बाधाओं को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया। शहर के गंदे जल को उपचारित कर छोड़ने के लिए तीन स्थलों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लाट लगाया जाना है। इसकी समीक्षा में बुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मुशहरी प्रखंड के बेला में तिरहुत नहर के किनारे स्थल का चयन किया गया है। निर्माण कार्य प्रारंभ है। दूसरा सीवेज ट्रीटमेंट प्लाट मुशहरी प्रखंड के खबड़ा में फरदो नाला के पास किया गया था। वह पोखर की जमीन थी और पर्याप्त भी नहीं थी। मणिका मन में बनने वाले एसटीपी के संबंध में बताया गया कि वहा मिट्टी की जाच की गई है। चहारदीवारी का निर्माण भी शुरू किया जा रहा है। जिले के पूर्वी भाग में प्रस्तावित बाइपास का निर्माण, नई रेल परियोजनाएं, एनएच 527-सी मझौली चिरौत, विद्युत विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा कर तेजी से कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी