Earth Day : बारिश की रिमझिम फुहार के बीच हुआ धरा का भव्य साज-श्रृंगार, लगाए गए 5.61 लाख पौधे

Earth Day देव पौधे इमारती औषधीय फलदार छायादार और पर्यावरणीय पौधे लगाए गए। विभिन्न विभागों सार्वजनिक प्रतिष्ठानों द्वारा किया गया पौधारोपण।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:29 PM (IST)
Earth Day : बारिश की रिमझिम फुहार के बीच हुआ धरा का भव्य साज-श्रृंगार, लगाए गए 5.61 लाख पौधे
Earth Day : बारिश की रिमझिम फुहार के बीच हुआ धरा का भव्य साज-श्रृंगार, लगाए गए 5.61 लाख पौधे

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पृथ्वी दिवस पर रविवार को बारिश की रिमझिम फुहार के बीच लाखों पौधे लगा धरा का भव्य साज-शृंगार किया गया। विभिन्न सरकारी विभागों, रेलवे, एनटीपीसी व सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों के साथ आम जनता ने भी पौधे लगाकर प्रकृति की रक्षा के साथ पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। इसके तहत जिले में अमरूद, बेल, जामुन, सहजन, शरीफा, अर्जुन, गम्हार, आम, महोगनी, आंवला, शीशम, गंभार, सागवान, सेमल, बहेरा, हर्रे, कदंब, गुलमोहर, नीम व अर्जुन आदि देव, इमारती, औषधीय, फलदार, छायादार और पर्यावरणीय समेत कुल 6 लाख 61 हजार 499 पौधे लगाए गए। इनमें इमारती पौधे महुआ के 656, महोगनी के 107278, खैर के 430, साागवान के 2300, काला शीशम 2342 व गम्हार के 7460 समेत कुल 1,20,466 तथा देव वृक्ष पाकड़ के 622, पीपल 5731, बरगद 3259, बेल 700, अशोक 600 व नीम के 5441 पौधे शामिल है। शेष फलदार, छायादार, औषधीय और पर्यावरणीय पौधे शामिल रहे।

सर्वाधिक 2,95,048 पौधे जीविका सदस्यों ने लगाए। मनरेगा के तहत 1,72,900 पौधे लगाए गए। रेलवे ने 10 हजार और कृषि विभाग ने 16 हजार 19 पौधे लगाए। एसएसबी द्वारा 3767, सीआइएसएफ 1500, सीआरपीएफ, झपहा 5000 व एनसीसी की दूसरी बटालियन ने 500 पौधे लगाए। एनटीपीसी 1000, भारत पेट्रोलियम 300 व एनटीपीसी वनरोपण ने 40 हजार पौधे लगाए।

सिविल सर्जन 2960, अल्पसंख्यक छात्रावास 200, विद्युत विभाग 150, आंगनबाड़ी 11,000, मुरौल पीएचसी 100, सीआरसी टेगरारी 50, धनराज हाईस्कूल 100, शेरपुर मंदिर व विभिन्न एनजीओ ने 825 पौधे लगाए।

आम जनता ने भी लगाए हजारों पौधे

पृथ्वी दिवस पर आम जनता ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। मीनापुर प्रखंड के पानापुर में पंचायत समिति सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता रवि रंजन कुमार उर्फ गुड्डू पासवान ने एक दर्जन फलदार पौधे लगाए। जबकि सरैया प्रखंड के रामकृष्ण दुबियाही गांव में महिलाओं ने भी दर्जनों पौधे लगाए। उधर, सरैया स्थित कुशवाहा हर्बल गार्डेन में पारिजात के पौधे लगाए गए। चर्चित किसान श्रीकांत कुशवाहा और शाम की पाठशाला के संस्थापक ई. शशि रंजन समेत दर्जनों लोगों ने औषधीय गुणों से भरपूर पारिजात का पौधा लगाया।

विधायक ने लगाए पौधे

शहर से सटे मणिका मठ परिसर में विधायक बेबी कुमारी ने आम के पौधे लगाए। मौके पर मौजूद लोगों ने बेल, आम और कटहल आदि के पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान सभी पौधों को लोहे के जाल का सुरक्षा दिया गया। मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि सतीश कुमार, महामंत्री संजय कुमार, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष शंकर कुमार, कुंदन कुमार और मुखिया विजय कुमार आदि ने भी पौधे लगाए।

chat bot
आपका साथी