पश्चिम चंपारण में छापेमारी में शराब बरामद, पुलिस कर रही जांच

कुहासा के कारण धंधेबाज भागने में सफल रहा। पॉलीथिन को खोलने पर उंसमें दो पीस रम फ्रूटी व दो पीस बंटीबगली शराब का पैकेट पाया गया। प्रत्येक पैकेट में 180 एमएल शराब थी। अज्ञात धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 04:25 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में छापेमारी में शराब बरामद, पुलिस कर रही जांच
पश्चिम चंपारण में छापेमारी में शराब जब्त ।

पश्चिम चंपारण ( चौतरवा ) , जासंं ।  पतिलार गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर पुलिस ने चार पैकेट शराब जब्त की। थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने बताया कि एसआइ भेष नारायण सिंंह के नेतृत्व में पतिलार गांव में पुलिस गश्त कर रही थी। इसी क्रम में  शंभू जायसवाल के गोदाम के नजदीक एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देख एक पॉलीथिन फेंककर भागा। कुहासा के कारण धंधेबाज भागने में सफल रहा। पॉलीथिन  को खोलने पर उंसमें दो पीस रम फ्रूटी व दो पीस बंटी,बगली शराब का पैकेट पाया गया। प्रत्येक पैकेट में 180 एमएल शराब थी। अज्ञात धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है। 

शराब बिक्री पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए चलाएं अभियान 
 
वहीं लंबित कांर्डों के निष्पादन में तेजी लाएं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करें। शराब व इसके धंधेबाजों को खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उक्त बातें रामनगर अंचल पुलिस निरीक्षक कपूरनाथ शर्मा ने सेमरा थाना व चिउटाहां ओपी का निरीक्षण करते हुए कही। इंस्पेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि ठंड में अपराध बढ़ जाती है। ऐसे में आप सभी शर्तक व सावधान रहें। थाना क्षेत्र में लगातार सघन गश्ती करें। अभियुक्त व वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी करें। थाना क्षेत्र में लगातार सघन जांच, वाहन चेङ्क्षकग व दिवा व रात्रि गश्ती पर ज्यादा ध्यान दें। इस मौसम में ठंड व कोहरा का लाभ शरारती तत्व व अपराध प्रवृति के लोग ज्यादा उठाते है। ऐसे में इन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करें। उन्होंने क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। शराब धंधेबाज व पियक्कड़ों पर सख्ती से पेश जाएं।निरीक्षण के दौरान सेमरा व चिउटाहां ओपी पर सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे। 
 
15 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार 
वहीं शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सेमरा पुलिस ने 15 लीटर चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताया कि पठखौली ओपी थाना क्षेत्र के नरवल बरवल निवासी रामायण भर व सुग्रीम भर पैशन प्रो बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 ई 7738 की डिक्की में 15 लीटर चुलाई शराब छिपाकर परतापुर-बंजरिया पीसीसी के रास्ते नरवल-बरवल जा रहे थे। इसी दौरान इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बीते 11 जनवरी को थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के महुआ में छापेमारी के दौरान मिले 225 लीटर कच्ची शराब को विनष्ट किया था 
chat bot
आपका साथी