लाठी चार्ज के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च

विधानसभा पर एक मार्च को प्रदर्शन व घेराव करने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा) और इंकलाबी नौजवान सभा(इनौस) ने प्रतिवाद मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 02:29 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 02:29 AM (IST)
लाठी चार्ज के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च
लाठी चार्ज के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च

मुजफ्फरपुर : विधानसभा पर एक मार्च को प्रदर्शन व घेराव करने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा) और इंकलाबी नौजवान सभा(इनौस) ने प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च में शामिल नेता रोजगार के बदले लाठी क्यों-नीतीश सरकार जवाब दो,19लाख रोजगार-मांग रहा युवा बिहार, छात्र-नौजवानों के भविष्य पर हमला बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे। हरिसभा चौक स्थित माले कार्यालय से जुलूस निकला जो क्लब रोड, कल्याणी, छोटी कल्याणी, साहू रोड सहित अन्य रास्तों से गुजरा। मार्च में आइसा के पूर्व राज्य अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह, राज्य पार्षद दीपक कुमार, इनौस के शफीकुर रहमान, आइसा के शहनवाज, अजीत कुमार, फैजान अख्तर, जौहर सिद्दिकी, आदर्श कुमार, विक्की कुमार, सचिन कुमार, ऋषि कुमार, फरजान, इंसाफ मंच के राज्य अध्यक्ष फहद जमां और मानवाधिकार कार्यकर्ता जावेद कैसर आदि शामिल रहे। कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।

डीलरों की मनमानी के खिलाफ धरना

साहेबगंज प्रखंड परिसर में जनसंघर्ष मंच के बैनर तले डीलरों की मनमानी के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए संजय यादव ने कहा कि बंगरा निजामत में डीलर जगत साह द्वारा उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है। तीन माह के राशन से उपभोक्ता वंचित रह गए। धरनाíथयों के प्रतिनिधिमंडल ने सीओ सह प्रभारी आपूíत पदाधिकारी राकेश कुमार को मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपित डीलर की वितरण विधि सहित भंडार तथा कागजात की जांच होगी। वहीं, दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। धरने को मो. फिदा, विद्यासागर, शाहिद हुसैन, अखिलेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी