जच्चा-बच्चा से नहीं मिलने देने पर किया हंगामा

सकरा थाना के समीप स्थित निजी नìसग होम के संचालक पर जच्चा-बच्चा से नहीं मिलने देने का आरोप लगाते हुए स्वजनों ने जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 02:13 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 02:13 AM (IST)
जच्चा-बच्चा से नहीं मिलने देने पर किया हंगामा
जच्चा-बच्चा से नहीं मिलने देने पर किया हंगामा

मुजफ्फरपुर : सकरा थाना के समीप स्थित निजी नìसग होम के संचालक पर जच्चा-बच्चा से नहीं मिलने देने का आरोप लगाते हुए स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। वे संचालक पर गलत इलाज कर पैसे वसूलने का आरोप लगा रहे थे। इस संबंध में मिश्रौलिया निवासी नरेश राय ने सकरा थाने में लिखित शिकायत की है। आवेदन में कहा कि उसने अपनी भाभी को डिलीवरी के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन एक दलाल ने रेफरल अस्पताल से नाम कटवाकर उस नर्सिग होम में भर्ती करा दिया। पेशेंट का हीमोग्लोबिन कम होने के बावजूद आपरेशन कर दिया गया जिससे जच्चा बच्चा की हालत चिंताजनक हो गई। इसके बाद संचालक ने मुजफ्फरपुर बेहतर इलाज के नाम पर भेज दिया। इलाज के नाम पर संचालक ने 2.16 लाख रुपये ले लिया। मेरे पास पैसे नहीं थे। मैं गांव के लोगों से कर्ज लेकर शनिवार को नìसग होम पहुंचा तो संचालक ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की। हमलोग गरीब हैं। आखिर दोनों को कौन सी बीमारी है जिसके इलाज में इतना पैसा लग रहा है? इसकी जानकारी संचालक द्वारा नहीं दी जा रही है। नरेश राय ने कहा कि मैंने अपने भाई व स्वजन को मरीज को देखने के लिए मुजफ्फरपुर भेजा, लेकिन मरीज से किसी को भी नहीं मिलने दिया। संचालक द्वारा केवल पैसे की डिमाड की जाती है। नरेश ने कहा है कि संदेह है कि गलत इलाज के कारण जच्चा- बच्चा की मौत हो गई है। इसलिए वे हमलोगों को मरीज से नहीं मिलने दे रहे हैं। नìसग होम पर हंगामा को देखते हुए संचालक व अन्य कर्मी फरार हो गए। मौके पर जिला पार्षद ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। स्वजन रामकुमार राय, पवन कुमार, रंजन कुमार, श्याम कुमार राय, जितेंद्र ठाकुर, जयदेव घाटा, गणेश राय, उमेश कुमार राय, मनीष कुमार राय, नरेश राय, अजय कुमार राय आदि ने बताया कि जबतक जच्चा-बच्चा सही सलामत नहीं मिल जाता, हमलोग नìसग होम पर जमे रहेंगे।

chat bot
आपका साथी