Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020: परीक्षा के बाद अब रिजल्ट में भी देरी, बीएड प्रवेश परीक्षा का नहीं निकला रिजल्ट, परीक्षार्थियों में रोष

Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020 बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे 94673 परीक्षार्थी। परीक्षा परिणाम प्रकाशन के के बाद तीन अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन काउंसलिंग एवं सात दिसंबर से 18 दिसंबर तक स्पॉट काउंसलिंग की तिथि रखी गई है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 10:28 PM (IST)
Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020: परीक्षा के बाद अब रिजल्ट में भी देरी, बीएड प्रवेश परीक्षा का नहीं निकला रिजल्ट, परीक्षार्थियों में रोष
केंद्र ने 30 सितंबर को परीक्षा परिणाम घोषित करने का शेड्यूल जारी किया था।

दरभंगा, जेएनएन। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 सितंबर को जारी नहीं हो सका। तय तिथि में परीक्षा परिणाम प्रकाशित नहीं होने से बिहार के 94673 परीक्षार्थियों के बीच रोष देखने को मिला। बता दें कि 22 सितंबर को सूबे के 10 जिलों के विभिन्न केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें कुल 1,22,331 आवेदकों में से 94673 परीक्षा में उपस्थित हुए थे। बताते चले कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को बीएड का नोडल केंद्र बनाया गया है। केंद्र ने 30 सितंबर को परीक्षा परिणाम घोषित करने का शेड्यूल जारी किया था। वहीं परीक्षा परिणाम प्रकाशन के के बाद तीन अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन काउंसलिंग एवं सात दिसंबर से 18 दिसंबर तक स्पॉट काउंसलिंग की तिथि रखी गई है। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम निर्धारित तिथि 30 सितंबर को घोषित किया जाना था। कम समय में परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने को ले केेंद्र तत्पर था। एक अक्टूबर को संभवत: रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी