पति ले आया महिला मित्र,विरोध करने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला

सदर थाना के पताही हरि गांव का एक युवक राजस्थान से महिला मित्र को अपने साथ लाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:46 AM (IST)
पति ले आया महिला मित्र,विरोध करने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला
पति ले आया महिला मित्र,विरोध करने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के पताही हरि गांव का एक युवक राजस्थान से महिला मित्र को अपने साथ लाया। कुछ दिनों तक उसे अपने रिश्तेदार के घर पर रखा। अब उसे अपने घर पर रखना चाह रहा है। पत्नी जब विरोध की तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पत्नी ने सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पति राजस्थान में निजी कंपनी में काम करता है। महिला का आरोप है कि पति दूसरी महिला को घर पर रखने की जिद कर रहा है। विरोध करने पर उसके व बच्चों के साथ मारपीट करता है। 10 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई। तीन बच्चे हैं। वह दूसरे के घर में मजदूरी कर अपना व बच्चों का भरण-पोषण करती है। पति ने दो वर्षो से घर पर रुपये भेजना बंद कर दिया है। 15 दिन पूर्व वह राजस्थान से एक महिला मित्र को साथ लाया। उसने समझाने का प्रयास किया, लेकिन पति अपनी जिद पर अड़ा है। चेतावनी दी है कि उसकी महिला मित्र यहां रहेगी तभी वह यहां रहेगा। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।

साइबर फ्रॉड ने विधवा के खाते से उड़ाए 1.69 लाख

साहेबगंज थाना क्षेत्र की अहियापुर पंचायत के ताल गौड़ा गांव निवासी स्व. अशोक साह की पत्नी सीमा देवी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 1.69 लाख रुपये उड़ा लिया। पीड़िता ने इसकी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि नवल किशोर चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में उनका खाता है। गुरुवार को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया और बोला कि मैं बैंक ऑफ बड़ौदा का शाखा प्रबंधक बोल रहा हूं। आपका एटीएम कार्ड बंद है। उसे चालू करने के लिए ओटीपी नंबर मोबाइल फोन पर जाएगा, वह नंबर बता देंगी। ओटीपी नंबर बताने के बाद 20-20 हजार कर 1.69 लाख रुपये उड़ा लिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से भी की है।

chat bot
आपका साथी