AES in Muzaffarpur: एईएस के दो संदिग्ध मरीज एसकेएमसीएच में भर्ती, पीकू वार्ड में चल रहा इलाज

AES in Muzaffarpur तापमान बढऩे के साथ ही एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के मरीज आने लगे हैं। मंगलवार को दो नए मरीजों का एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती किया गया। डॉ ने बताया कि बच्चों की हालत में सुधार है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:53 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:53 AM (IST)
AES in Muzaffarpur: एईएस के दो संदिग्ध मरीज एसकेएमसीएच में भर्ती, पीकू वार्ड में चल रहा इलाज
एईएस के दो संदिग्ध मरीज एसकेएमसीएच में भर्ती। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। तापमान बढऩे के साथ ही एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के मरीज आने लगे हैं। मंगलवार को दो नए मरीजों का एसकेएमसीएच के  पीकू वार्ड में भर्ती किया गया। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ.गोपाल शंकर सहनी ने कहा कि दोनों बच्चों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन लक्षण के आधार पर इलाज किया जा रहा है। इसमें 10 साल का सोनू कथैया का और दो साल का अनायस सरैया का बताया गया है। दोनों की स्थिति अभी गंभीर नहीं है। एईएस वार्ड में इलाज चल रहा है। बच्चों के स्वजनों ने बताया कि सोमवार को दोपहर अचानक तेज बुखार व चमकी शुरू हो गई। इसपर सीएचसी लेकर गए। वहां प्रारंभिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। यहां भर्ती करने के बाद इलाज शुरू कर दिया गया। डॉ.सहनी ने बताया कि बच्चों की हालत में सुधार है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इलाज की सुविधा दी जा रही है। 

chat bot
आपका साथी