समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम ने कहा, हिंदी हमारे राष्ट्रीय एकता एवं देश की स्वाभिमान की भाषा

प्रतियोगिता में छह कर्मचारियों ने सफलता हासिल की । जिन्हें आगामी 24 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय एवं तीन प्रेरणा पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:52 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:52 AM (IST)
समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम ने कहा, हिंदी हमारे राष्ट्रीय एकता एवं देश की स्वाभिमान की भाषा
राजभाषा सप्ताह के तहत हिंदी निबंध प्रतियोगिता में 28 कर्मचारी हुए सम्मिलित। फोटो- जागरण

समस्तीपुर, जासं। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित मंथन सभागार में राजभाषा सप्ताह के अवसर पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें रेल मंडल के विभिन्न विभागों से कुल 28 कर्मचारियों ने हिस्सा लेकर राजभाषा हिंदी को बढ़ाने में अपना योगदान दिया। रेल मंडल में 14 से 24 सितंबर तक राजभाषा सप्ताह पर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिता में छह कर्मचारियों ने सफलता हासिल की। जिन्हें आगामी 24 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं तीन प्रेरणा पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक जेके सिंह ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि हिंदी हमारे राष्ट्रीय एकता एवं देश की स्वाभिमान की भाषा है और आप सभी अपनी भाषा को बढ़ाने एवं प्रचार-प्रसार में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। राजभाषा अधिकारी सह सहायक कार्मिक अधिकारी चंद्र किशोर ने उक्त प्रतियोगिता में कुल दिए जाने वाले पुरस्कार के संबंध में सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में छह कर्मचारी हुए सफल

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित मंथन सभागार में राजभाषा सप्ताह के अवसर पर हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता हुई। इसमें रेल मंडल के विभिन्न विभागों से कुल 32 कर्मचारियों ने हिस्सा लेकर राजभाषा हिंदी को बढ़ाने में अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता में छह कर्मचारियों ने सफलता हासिल की। जिन्हें आगामी 24 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

आने वाली पीढ़ी शिक्षित हो इसके लिए पढ़े श्रमिक

मुजफ्फरपुर : दत्तोपंत ठेंगरी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा गुरुवार को श्रमिक शिक्षा स्थापना दिवस सह ङ्क्षहदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की सीसीडीसी डा. प्रो. अमीता शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे के लिए जरूरी है। अनपढ़ मजदूर यह समझते हैं कि उनके लिए पढ़ाई जरूरी नहीं तो यह ठीक नहीं। श्रमिकों को उनकी आने वाली पीढ़ी शिक्षित हो इसके लिए पढऩा चाहिए। समारोह को प्रो. सतीश कुमार राय, बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक जेके सिंह, रश्मिी सिंह, राजीव कुमार, अभिषेक चंद्रा, नवीन कुमार, मनीष कुमार पांडेय सुमन सौरव, गौतम कुमार आदि ने संबोधित किया।  

chat bot
आपका साथी