पांच महीने से स्नातक में नामांकन की चल रही प्रक्रिया

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2021-24 में नामाकन की प्रक्रिया करीब पाच महीने से चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 01:44 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 01:44 AM (IST)
पांच महीने से स्नातक में नामांकन की चल रही प्रक्रिया
पांच महीने से स्नातक में नामांकन की चल रही प्रक्रिया

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2021-24 में नामाकन की प्रक्रिया करीब पाच महीने से चल रही है। दो बार तिथि विस्तारित की गई है। इसके बाद भी करीब 1.30 लाख छात्र-छात्राओं ने ही आवेदन किया है। जबकि सीटों की संख्या 1.55 लाख से अधिक है। विवि में पिछले वर्ष जहा 72 कालेजों में 1.42 लाख सीटों पर नामाकन के लिए आवेदन लिए गए थे। वहीं इस वर्ष 99 कालेजों का विकल्प विद्यार्थियों को दिया गया है। सीटों की संख्या करीब 13 हजार बढ़ी है। नए कालेजों में सीटें और बढ़ाई जाएंगी। इसको लेकर विचार किया जा रहा है। यूएमआइएस कोआíडनेटर प्रो.ललन झा ने बताया कि दो दर्जन से अधिक कालेजों को इस सत्र में नामाकन के लिए सरकार से मंजूरी मिली है। इसके बाद नए कालेजों को भी पोर्टल पर जोड़ दिया गया है। सीबीएसई का परिणाम हाल ही में जारी हुआ है। ऐसे में इस बोर्ड के विद्याíथयों को आवेदन करने के लिए 20 तक समय दिया जाएगा। अगस्त के अंतिम सप्ताह में पहली मेधा सूची जारी हो सकती है।

---------------------

मेधा सूची में आवंटित कालेजों में लेना होगा नामाकन :

पहली मेधा सूची में आवंटित कालेजों में ही विद्याíथयों को नामाकन लेना होगा। यदि विद्यार्थी आवंटित कालेज में नामाकन नहीं लेते हैं तो दूसरी और तीसरी सूची में उनका दावा मान्य नहीं होगा। विवि की ओर से कहा गया है कि सत्र 2021-24 में नामाकन के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने अबतक आवेदन नहीं दिया है। 20 अगस्त से पहले वे आवेदन कर लें। इसके बाद तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही सत्र विलंब हो चुका है। ऐसे में नामाकन की प्रक्रिया सितंबर माह में हर हाल में पूरी करने का निर्देश है। अक्टूबर से कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी