मोहाली में खेलेंगे सीतामढ़ी के आदित्य भारद्वाज, क्रिकेट टीम की घोषणा

दमदार प्रदर्शन की बदौलत सीतामढ़ी के आदित्य भारद्वाज का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। बीसीसीआइ की तरफ से मोहाली होने वाले अंडर-19 वीनू मांकड टूनामेंट में शामिल होंगे। आद‍ित्‍य ने प्रत‍ियोग‍िता के ल‍िए तैयारी शुरू कर दी है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 07:43 PM (IST)
मोहाली में खेलेंगे सीतामढ़ी के आदित्य भारद्वाज, क्रिकेट टीम की घोषणा
प्रत‍ियोग‍िता की तैयारी में जुटेे सीतामढ़ी के क्र‍िकेट आद‍ित्‍य।

सीतामढ़ी, जासं। बिहार क्रिकेट संघ ने बिहार अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। टीम में सीतामढ़ी से आदित्य भारद्वाज भी शामिल किए गए हैं। बीसीसीआइ द्वारा मोहाली में आयोजित अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में आदित्य भारद्वाज बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आदित्य को बधाई दी है। संघ के अध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, सचिव ज्ञान प्रकाश, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार सिंह, संयुक्त सचिव बैजू पटेल, पंकज कुमार सिंह, कृष्ण वर्मा, कोषाध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सतीश चंद्र झा, राजीव कुमार, कब्बू सिन्हा, मृत्युंजय कुमार, विवेक मिश्रा ने भारद्वाज को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

चार वर्ग में एथलीट प्रतियोगिता, 19 नवंबर से आयोजन, 20 से रजिस्ट्रेशन शुरू

सीतामढ़ी। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में विभा प्रसाद मेमोरियल जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट 2021 के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इसमें विभिन्न उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। खिलाड़यों को निबंधन कराना होगा। प्रतियोगिता काे लेकर जिला एथलेटिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों की शनिवार को बैठक हुई। 11 सदस्यीय आयोजन समिति गठित हुई। इसमें विधायक डा. मिथलेश कुमार मुख्य संरक्षक के अलावा अभय प्रसाद को अध्यक्ष, ध्रूव किशोर महतो को सचिव, क्रिस्टाेफर राज को सह सचिव, संजीत झा को कोषाध्यक्ष, राज किशोर महतो को प्रतियोगिता प्रभारी, चंदन झा को ट्रैक प्रभारी, मो. इरफान को फिल्ड प्रभारी व कार्यालय प्रभारी के रूप में रमेश कुमार व अर्चना कुमारी को मनोनीत किया गया है। मौके पर डॉ. हिमांशु, ध्रुव किशोर महतो, राज किशोर महतो, डॉ. अनिलदेव, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।

निबंधन कराने वाले खिलाड़ियों को 50 रुपये निबंधन शुल्क

निबंधन कराने वाले खिलाड़ियों को 50 रुपये निबंधन शुल्क देना होगा। जिसकी प्राप्त रसीद दी जाएगी। आगामी 19 नवंबर से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए आगामी 20 सितंबर से 30 अक्टूबर तक निबंधन किया जाएगा। निबंधित खिलाड़ियाें को प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन पहले यानी 18 नवंबर को मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान से चेस्ट नंबर आवंटित किया जाएगा। इसके लिए निबंधन शुल्क की प्राप्ति रसीद साथ लाना होगा। निबंधन के लिए तीन सेंटर निर्धारित किए गए है। इसमें सेक्रेट हर्ट सकूल, आर्या प्रिपेटरी व अवनि कंप्युटर डुमरा शामिल हैं।

आयु के लिए देना होगा साक्ष्य :

सचिव ने कहा कि चार वर्ग में प्रतियोगिता होगी। जिसमें दो-दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होगा। आयु वर्ग 12 में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, बॉल थ्रो प्रतियोगिता। अंडर 14 में 100 मीटर, 600 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद शॉट पूट, अंडर 16 में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1000 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद शॉट पूट तथा इसके अलावा 1500 मीटर, 3000 मीटर, ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी