कोरोना संक्रमण को ले लापरवाही बरतने वाले सदर थाना के जमादार पर होगी कार्रवाई

कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वाले सदर थाना के सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) पर कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 02:26 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 02:26 AM (IST)
कोरोना संक्रमण को ले लापरवाही बरतने वाले सदर थाना के जमादार पर होगी कार्रवाई
कोरोना संक्रमण को ले लापरवाही बरतने वाले सदर थाना के जमादार पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वाले सदर थाना के सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) पर कार्रवाई होगी। इस बाबत नगर डीएसपी रामनरेश राम ने एसएसपी से अनुशंसा की है। जमादार पर आरोप है कि उनका भतीजा कोरोना पॉज्ििटव पाया गया था। इसकी जानकारी होने के बाद भी उसे जमादार उसे अपनी बाइक से साथ में घुमाया। जब जमादार में कोरोना संक्रमण का कुछ लक्षण दिखने लगा तो उन्होंने जांच कराई। इससे पहले उनके संपर्क में कई पुलिसकर्मी आए। इसे उनकी लापरवाही माना जा रहा है।

संक्रमण के भय से सदर थाना भवन सील : कई पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के संक्रमण की आशंका को देखते हुए सोमवार को सदर थाना सील कर दिया गया है। रस्सी और बास-बल्ला के सहारे थाना परिसर में आवगमन का रास्ता बंद कर दिया गया है। फरियादियों के भीतर आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सदर थाना से जुड़े एक पुलिस अधिकारी, एक जमादार व एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। एक अन्य पुलिस पदाधिकारी कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनकी जांच के लिए सैंपल लिया गया है। उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। कई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सदर थाना में हड़कंप मचा हुआ है।

अनुमति नहीं लेने पर भेल कॉलोनी में थाना शिफ्ट करने पर फंसा पेच : खबड़ा के भेल कॉलोनी स्थित निरीक्षण भवन (आइबी) में सदर थाना शिफ्ट करने के मामले में पेच फंस गया। पुलिस अधिकारियों ने इसके लिए भेल के अधिकारियों से अनुमति नहीं ली थी। भेल के अधिकारियों ने आइबी में ताला लगा दिया है। जानकारी मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष ने सिटी एसपी को इससे अवगत कराया है।

मेडिकल टीम ने 75 का लिया सैंपल : सदर थाना में कोरोना संक्रमण को लेकर जांच के लिए बड़े पैमाने पर सैंपल लिया गया। एसएसपी के निर्देश पर सदर थाना पर मेडिकल टीम 75 पुलिसकíमयों का सैंपल लिया। इसमें दारोगा, जमादार से लेकर सिपाही और होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी