चोरी के आरोपित को बिजली पोल में बांधकर पीटा

मोतीपुर थाना के महना में चोरी करते रंगेहाथ धराए एक युवक की लोगों ने बिजली पोल में बाधकर जमकर पिटाई की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 01:20 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 01:20 AM (IST)
चोरी के आरोपित को बिजली पोल में बांधकर पीटा
चोरी के आरोपित को बिजली पोल में बांधकर पीटा

मुजफ्फरपुर : मोतीपुर थाना के महना में चोरी करते रंगेहाथ धराए एक युवक की लोगों ने बिजली पोल में बाधकर जमकर पिटाई की। दर्द से युवक कराहता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। बताया गया कि महना में उमेश राम सपरिवार सोए हुए थे। इस बीच आरोपित उनके घर में घुस कर चोरी करने लगा। जागरण हो जाने के कारण गृहस्वामी ने चोरी कर रहे युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। पहले उसकी जमकर पिटाई की। फिर बिजली पोल में उसका हाथ-पैर बाध दिया। यहां भी उसकी पिटाई होती रही, लेकिन किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया। पकड़ाए युवक की पहचान साढाडंबर निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। युवक के पास से चोरी का चार मोबाइल व पायल बरामद किया गया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है।

मनियारी में 10 घर समेत लाखों की संपत्ति राख

मनियारी क्षेत्र की नगर पंचायत के चकभीखी गांव में मंगलवार की सुबह अचानक आग लगने से शिवनाथ पासवान, सुजीत पासवान, अजित पासवान, संतोष पासवान, शारदा देवी, पूनम देवी, कलपतिया देवी, कमली देवी, शिवचंद्र पासवान, किशनदेव पासवान का घर जल गया। इसमें नकदी, कपड़े, जरूरी कागजात समेत 10 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। कुढ़नी सीओ पंकज कुमार के निर्देश पर हल्का कर्मचारी के साथ पहुंचे सीआइ ने क्षति का मुआयना कर पीड़ितों को अविलंब सहायता का आश्वासन दिया। देर शाम तक अंचल प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी