Muzaffarpur News: हर्ष फायरिंग का आरोपित शराब का धंधेबाज चार साथियों के साथ गिरफ्तार, जानिए मामला

मुजफ्फरपुर के मनियारी में हर्ष फायरिंग में पंसस के पुत्र की हो गई थी मौत सदर थाना पुलिस ने बीबीगंज पुल के निकट किया गिरफ्तार। तलाशी लेने पर कार से मिली पांच बोतल शराब।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 08:48 PM (IST)
Muzaffarpur News: हर्ष फायरिंग का आरोपित शराब का धंधेबाज चार साथियों के साथ गिरफ्तार, जानिए मामला
Muzaffarpur News: हर्ष फायरिंग का आरोपित शराब का धंधेबाज चार साथियों के साथ गिरफ्तार, जानिए मामला

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पिछले वर्ष मनियारी में एक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग के आरोपित  रामू राय को चार साथियों के साथ सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस हर्ष फायरिंग में पूर्व पंसस रघुनाथ सहनी के पुत्र अभिषेक कुमार की गोली लगने से मौत हो गई थी। रामू व उसके साथ गिरफ्तार अन्य शराब के धंधे से जुड़ा है। गिरफ्तार किए जाने वालों में आरोपितों में वैशाली जिले के महुआ का रमेश कुमार, छतवारा महुआ का ओमप्रकाश पासवान, सदर थाना के कच्ची-पक्की का अर्जुन कुमार, सकरा थाना के गनियारी निवासी पप्पू कुमार, मनियारी थाना के पकाही का रामू कुमार शामिल है। सभी कार से जा रहे थे। 

 गुप्त सूचना मिलने पर बीबीगंज पुल के समीप घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से पांच बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। दारोगा शिवपूजन कुमार के बयान पर सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

थानाध्यक्ष संजीव सिंह निराला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अर्जुन और पप्पू अपने तीन साथियों के साथ बीबीगंज पुल की ओर आ रहा है। इस सूचना के बाद वे पुलिस जवानों के साथ बीबीगंज पहुंचे।  कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार आते दिखी। जब रुकने का इशारा किया गया तो चालक कार को घुमा कर भागने लगा। उसकी घेराबंदी कर कार को कब्जे में ले लिया और पांचों पकड़ में आ गया। 

chat bot
आपका साथी