Samastipur : विभूतिपुर में सीएसपी लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

एक लाख 97 हजार 500 नकद लैपटॉप पासबुक और चेकबुक समेत बैग लेकर हुआ था फरार सफेद रंग के अपाचे पर सवार चेहरे पर मास्क लगाए 3 अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दिया था घटना को अंजाम हाई स्कूल मिश्रौलिया के समीप हुई थी घटना

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:14 PM (IST)
Samastipur : विभूतिपुर में सीएसपी लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई
समस्‍तीपुर में लूटपाट का आरोप‍ित ग‍िरफ्तार । प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

समस्तीपुर, जासं। थाना क्षेत्र के हाई स्कूल मिश्रौलिया के समीप सीएसपी कर्मी से लूटकांड मामले के आरोप में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तारी के वक्त वह कर्रख पुल के निकट अपने सागिर्दों के इंतजार में खड़ा था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर अपराधियों का जुटान होने वाला था। इसकी भनक थाना पुलिस को लग चुकी थी। इस बीच पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर पुल चौक की घेराबंदी कर ली थी।

पुलिस को देखते हीं अपराधी भागने का असफल प्रयास किया। लेकिन, वह पुलिस के गिरफ्त में आ गया। पुलिस गिरफ्त में आया आरोपित बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सकरौली गांव का शुभम कुमार उर्फ सुबोध बताया गया है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने की है। बताया कि घटना को लेकर नरहन वार्ड 12 निवासी ब्रह्मदेव साह के पुत्र राजेश कुमार ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। कहा था कि वह भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र महमदपुर सकड़ा (मिश्रौलिया चौक) के अजय कम्पलेक्स में चलाता है।

घटना के दिन 1 लाख 97 हजार 500 रुपये, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और चेकबुक आदि नरहन से लेकर अपने बाइक से सीएसपी पर जा रहा था। घटनास्थल के समीप उसने एक कार को ओवरटेक किया। उसके पीछे से एक अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक कर एक ने पैर से मारकर उसे गिरा दिया। कमर से पिस्तौल निकालकर उस पर तान दिया और बैग छीन लिया। इसमें रूपये, लैपटॉप, पासबुक और चेकबुक रखा हुआ था। चेहरे पर मास्क लगाए अपाचे बाइक आरोपी मुस्तफापुर की ओर भाग निकला। हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी