Raxaul News : पूर्वी चंपारण में हादसा, मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार तीन युवक नदी में गिरे, दो की मौत

East Champaran घटना नकरदेई थाना क्षेत्र अंतर्गतरक्सौल-घोड़ासहन केनाल पथ पर चिलझपटी गांव के समीप की एक युवक गंभीर रूप से घायल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 12:44 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 12:44 PM (IST)
Raxaul News : पूर्वी चंपारण में हादसा, मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार तीन युवक नदी में गिरे, दो की मौत
रक्सौल में घटना स्‍थल पर मौजूद स्‍थानीय लोग। जागरण

रक्सौल (पूर्वी चंपारण), जासं। आदापुर प्रखंड के नकरदेई थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सौल-घोड़ासहन केनाल पथ पर चिलझपटी गांव के तेज गति से जा रहे बाइक सवार तीन युवक नहर में जा गिरे। इस कारण दो युवको की मौत घटनास्थल पर हो गई। इसकी सूचना मिलते ही नकरदेई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच अग्रतर कार्रवाई शुरू की। एक गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जबकि एक लापता तीसरे युवक की खोजबीन चलती रही। घटना बुधवार देर शाम की है।

इधर मौके पर मौजूद नकरदेई थानाध्यक्ष उदय पासवान, आदापुर के संदीप कुमार व हरपुर के शशिभूषण शर्मा की देखरेख लापता युवक की खोज जारी रही। गुरुवार को उसका शव काफी मशक्कत के बाद नहर से निकाला जा सका। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि घायल युवक की पहचान सिरिसिया कला निवासी दशरथ राम के पुत्र जियालाल राम के रूप में की गयी है। वहीं मृत युवक की पहचान बेलवा निवासी मंगल दास के पुत्र 20 वर्षीय मंजीत दास है। जिसका शव रात में ही बरामद कर लिया गया था। जबकि घायल युवक एक को इलाज के लिए रक्सौल भेज दिया गया था। वहीं लापता तीसरे की पहचान हीरा छपरा गांव के निवासी संतोष सिंह के 21 वर्षीय पुत्र गुड्डू सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक रक्सौल से मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे, इस बीच हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही युवकों के घर में चीख पुकार मच गया। वहीं दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।

मेला देखकर आ रही युवती की पानी में डूबने से मौत

मोतिहारी। पताही प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर में दुर्गापूजा मेला देखने गई बुधवार की शाम एक 18 वर्षीया लड़की की डूबने से मौत हो गई। मृतका कोदरिया गांव निवासी मोहम्मद बगैद आलम की पुत्री 18 वर्षीय नर्गिस परवीन बताई गई है। बताया जाता है कि वह मेला देखकर घर आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में पेट्रोल पंप के सामने नाला पर बने पुल के पार करने के दौरान अचानक विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी का हेड लाइट के प्रकाश के कारण वह गाड़ी से बचने के लिए वह पुल से नीचे पानी में गिर गई। घटना की सूचना जब तक लोगों तक पहुंचती। उसने अपना दम तोड़ दिया। ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से रात्रि में ही उसका शव पानी से निकाल लिया गया। थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी