मुजफ्फरपुर में बरात के दौरान अश्लीलता व अपराध की एबीसीडी, पिस्टल लहराते वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर में नाइट कफ्यू के बाद भी नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। बरात में एक युवक सरेआम पिस्टल लेकर अश्लील गानों पर डांस कर रहा है। इस दौरान होने वाली थोड़ी सी चूक जानलेवा हो सकती है। हालांकि अब पुलिस ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 01:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 01:17 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में बरात के दौरान अश्लीलता व अपराध की एबीसीडी, पिस्टल लहराते वीडियो वायरल
युवक बिना किसी के भय के पिस्टल लहरा रहा है। फोटो: इंटरनेट मीडिया

मुजफ्फरपुर, जासं। कोरोना संक्रमण के कारण शाम छह बजे के बाद सख्ती बरतने के सरकार के आदेश की खुलेआम अनदेखी जिले में हो रही है। यहां के बोचहां में होने वाली शादी में एक युवक न केवल कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहा है वरन पिस्टल भी लहरा रहा है। इस दौरान बिना किसी भय के वह अश्लील भोजपुरी गानों पर बेढव डांस करता हुआ दिख रहा है। अब इसका वीडियो जब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है तो पुलिस की नींद खुली है। डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने संज्ञान लिया है जिसपर जांच की जा रही है। बोचहां पुलिस उक्त वीडियो में पिस्टल लहराते व डांस कर रहे युवक की पहचान कर कार्रवाई की कवायद में जुटी है।

यह भी पढ़ें : KVS Admission 2021: अभिभावक ध्यान दें, केंद्रीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया हुई स्थगित, जानिए कब दोबारा होगी शुरू

पिस्टल लहराते हुए डांस कर रहा युवक

मुजफ्फरपुर में बरात के दौरान तमंचे पर डिस्को का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। इलाके में चर्चा है कि उक्त वीडियो बोचहां इलाके का है। इसमें एक शादी समारोह के दौरान बारात में ट्रॉली पर लगी रंगीन लाइटों व भोजपुरी गाने पर एक युवक हाथ में पिस्टल लहराते हुए डांस कर रहा है। कई अन्य लड़के भी डांस में उसका साथ दे रहे हैं। यूं तो यह एक मिनट से भी कम समय का वीडियो है। इस बात की पूरी आशंका है कि बरात के दौरान हर्ष फायरिंग भी की ही गई है। जबकि जिले में एक नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान चूक होने से किसी न किसी की जान चली गई और खुशी का पूरा माहौल गम में बदल गया। बोचहां के इस मामले में क्या ऐसा हुआ था या नहीं, यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन, जिस तरह से नियमों की अनदेखी कर यह युवक तमंचे के साथ डांस करता हुआ दिख रहा है, यह समाज में पुलिस का भय कम होने की निशानी है।

देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच में क्या मामला निकल कर सामने आता है और उसके बाद क्या कार्रवाई की जाती है? क्योंकि ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए जो उदाहरण बने। इसके बाद कोई भी इस तरह की गलती करने का दुस्साहस नहीं करे। इसमें किसी भी स्तर पर होने वाली चूक का मतलब है किसी न किसी की जान पर बात का आ जाना। हालांकि दैनिक जागरण किसी भी स्तर से इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता है। जो कुछ भी होगा वह पुलिस की जांच पर ही निर्भर करेगा, लेकिन इस तरह की परंपरा का शुरू होना कहीं से भी सही नहीं कहा जा सकता है।  

यह भी पढ़ें : ऐसा बेटा होने से तो..., मुजफ्फरपुर के युवक ने पहले पिता के इलाज और फिर अंतिम संस्कार करने से किया इंकार

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर के प्राइवेट अस्पतालों की चांदी, भर्ती @50 हजार, बेड चार्ज @10 हजार रुपये

chat bot
आपका साथी