सीतामढ़ी में भूमि विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस Sitamarhi News

रीगा थाना क्षेत्र के कुसुमपुर बखरी गांव की घटना। शनिवार की शाम की गई थी गुलाम रसूल बैठा की पिटाई। इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई मौत।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 04:38 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 04:38 PM (IST)
सीतामढ़ी में भूमि विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस Sitamarhi News
सीतामढ़ी में भूमि विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस Sitamarhi News

सीतामढ़ी, जेएनएन। जिले के रीगा थाना क्षेत्र के कुसुमपुर बखरी गांव में भूमि विवाद में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के हीं गुलाम रसूल बैठा (30) के रूप में की गई है। बताया गया है कि गुलाम रसूल बैठा का गांव के हीं फिरोज बैठा के साथ भूमि विवाद चल रहा था। इसके चलते उस पर कई बार कातिलाना हमला भी किया गया था। वह अपनी सुरक्षा के लिए डीएम, एसपी और थानाध्यक्ष तक से गुहार लगाई थी। जनता दरबार में भी आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 इसी बीच शनिवार की शाम हरवे-हथियार से लैस आरोपितों ने घर में घुस कर गुलाम रसूल बैठा पर हमला कर अधमरा कर दिया। स्वजनों ने उसे रीगा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया। देर रात सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी को इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। रविवार को गांव में शव लाए जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। रीगा थाने की पुलिस कुसुमपुर बखरी गांव पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी