मुजफ्फरपुर : इंजीनियर के खुदकुशी मामले में आया नया मोड़, पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया था खौफनाक कदम

Muzaffarpur Crime News पिछले माह अतरदह इलाके में एक साइबर कैफे से बरामद हुआ था शव इंजीनियर ने की थी खुदकुशी। पहले दर्ज किया गया था यूडी केस अब बड़े भाई ने आवेदन के साथ सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:52 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:52 AM (IST)
मुजफ्फरपुर : इंजीनियर के खुदकुशी मामले में आया नया मोड़, पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया था खौफनाक कदम
पत्नी की प्रताडऩा से तंग आकर इंजीनियर ने की थी खुदकुशी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के अतरदह में इंजीनियर संजय कुमार के खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के बड़े भाई डॉ. मिथिलेश कुमार राय ने पुलिस को आवेदन के साथ सुसाइड नोट सौंपा है, जिसमें संजय की पत्नी कविता कुमारी को आरोपित किया है और अपने भाई को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पहले इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया था। 

यह भी पढ़ें : Bihar: मोतिहारी में दारोगा का सर्विस पिस्टल बना 'खिलौना',  हाथ में लेकर युवती ने कराया फोटोशूट...

पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में थे। तभी 10 मार्च को उनके पिता ने मोबाइल पर जानकारी दी कि संजय ने खुदकुशी कर ली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वे घर पर रात में पहुंचे। दूसरे दिन दाह संस्कार में जुटे रहे। 12 मार्च को कोरोना का टीका लेने के लिए पटना चले गए। इसके बाद मोबाइल देख रहे थे। जिसमें उन्हें पता चला कि संजय ने उनकी ई-मेल पर अपने बड़े बेटा के मेल से कुछ कागजात भेजे हुए है। उसमें पत्नी की मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा से तंग आकर खुदकुशी करने का आरोप लगाया था। सुसाइड नोट में संजय ने पत्नी को अपनी चिता के पास भी आने से मना किया था। साथ ही बच्चों व माता-पिता को भाई-भाभी के पास छोड़ कर जाने के लिए कहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में पूर्व में यूडी केस दर्ज किया गया था, लेकिन स्वजन ने पत्नी पर प्रताडऩा पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है।

बता दें कि कच्ची-पक्की अतरदह आनंद मार्ग रोड में संजय आवास पर ही साइबर कैफे चलाते थे। जिसमें उन्होंने खुदकुशी कर ली थी।

यह भी पढ़ें : बिहार का एक और युवक पाकिस्तान में फंसा, मछली मारने के दौरान हो गया था सीमा पार

chat bot
आपका साथी