पश्‍चि‍म चंपारण में ट्रक पर गिरा हाईटेंशन तार, मजदूर की मौत, विरोध में सड़क जाम

West Champaran News ज‍िले के मैनाटांड़ मुख्य मार्ग पर मनुआपुल ओपी क्षेत्र की घटना। ट्रक पर हाईटेंशन तार गिरने से ट्रक पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। दो घंटे बाद पुलिस के प्रयास से हटा जाम आवाजाही चालू।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:35 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:35 PM (IST)
पश्‍चि‍म चंपारण में ट्रक पर गिरा हाईटेंशन तार, मजदूर की मौत, विरोध में सड़क जाम
(प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर) पश्‍चि‍म चंपारण में ट्रक पर हाईटेंशन तार गिरने से मजदूर की मौत

पश्‍चि‍म चंपारण, जेएनएन। ज‍िले के मैनाटांड़ मुख्य मार्ग पर मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुर्वा चौक के समीप बुधवार की सुबह ट्रक पर हाईटेंशन तार गिरने से ट्रक पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं चालक प्रेमचंद्र साह घायल हो गया है। जिसका इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया। दो घंटे के मशक्कत के बाद में पुलिस के समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण माने और सड़क पर आवाजाही आरंभ हुई। मनुआपुल पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया है।

 ओपी प्रभारी निर्भय कुमार राय ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ट्रक बगहा का बताया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रक कबाड़ लोड करने तिरहुतिया चौक पर जा रहा था।

 दीनदयाल नगर बगहा का रहने वाला चालक कबाड़ लोड करने के लिए तीन मजदूरों को ट्रक के केबिन में बैठाया था। जैसे ही ट्रक शेख धुर्वा चौक के समीप पहुंचा हाईटेंशन तार ट्रक पर गिर गया, जिससे ट्रक में विद्युत प्रवाहित हो गई। घटना के बाद चालक और उस पर सवार दो मजदूर छलांग लगाकर ट्रक से कूदकर भाग गए। जबकि विद्युत के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी