BRA Bihar University: विवि में बिचौलियों का गिरोह कर रहा काम, फोटो कॉपी की दुकानों और साइबर कैफे संचालक भी संलिप्त

BRA Bihar University में छात्रों को प्रतिदिन बिचौलियों से प्रताड़ित होना पड़ रहा है। प्रोविजनल निकलवाने के लिए 500 से 1000 और डिग्री के लिए 2000 रुपये तक की वसूली। विभाग ने फीस बढ़ाकर 100 से 500 की लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ीं।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 03:24 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 03:24 PM (IST)
BRA Bihar University: विवि में बिचौलियों का गिरोह कर रहा काम, फोटो कॉपी की दुकानों और साइबर कैफे संचालक भी संलिप्त
बिहार विश्वविद्यालय बिचौलियों का गिरोह कर रहा काम।
मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में डिग्री और प्रोविजनल बनवाने के लिए फी में पांच गुणा तक वृद्धि कर दी गई लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं बढ़ा। इसका परिणाम है कि छात्रों को प्रतिदिन बिचौलियों से प्रताड़ित होना पड़ रहा है। विवि में बिचौलियों का एक पूरा गिरोह काम कर रहा है। इसमें कुछ छात्रावास के नाम पर बाहर से आकर छात्रों को धमकाते हैं। कई तो कर्मचारी से भी उलझ जाते हैं। जानकारी के अनुसार विवि के आसपास के कई साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकानों के संचालक डिग्री और प्रोविजनल बनवाने के नाम पर छात्रों से अवैध पैसे की वसूली करते हैं।
 प्रोविजनल निकलवाने के लिए 500 से 1000 और डिग्री के लिए 2000 रुपये तक की वसूली की जाती है। ये कैफे संचालक कर्मचारियों की मिली भगत से दो से तीन दिनों में प्रोविजनल छात्र को उपलब्ध करा देते हैं। इसके कारण सामान्य छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ती है। बिचौलियों से संपर्क करने पर कई बार छात्रों को ठगी का भी शिकार होना पड़ता है। विवि में तीन बजे प्रोविजनल के लिए काउंटर खुलता है।
 ऐसे में दूर से आने वाले छात्रों को वापस लौटने में देर होने पर परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में कई छात्रों ने सुबह से ही काउंटर खोलने की मांग की है। बता दें कि सोमवार को विवि में सीतामढ़ी से आए एक छात्र की पिटाई और महिला से ठगी के बाद विवि प्रशासन सख्त हो गया है। विवि की ओर से इन बिचौलियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। कुलपति ने कहा है कि शीघ्र ही ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि बिना काम के कोई भी विवि के भीतर दाखिल नहीं हो सकेगा।
chat bot
आपका साथी