बिहार चुनाव : विधानसभा चुनाव के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की एक बटालियन रक्सौल पहुंची

Bihar Elections 2020 भारत-नेपाल सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती चुनाव के एक माह पूर्व कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल के जवान अधिकारियों की देख रेख में सीमा क्षेत्र के चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेंगे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 12:50 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 12:50 PM (IST)
बिहार चुनाव : विधानसभा चुनाव के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की एक बटालियन रक्सौल पहुंची
जवानों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को अतिरिक्त पुलिस बल की एक बटालियन रक्सौल पहुंची। इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने दी। बताया कि भारत-नेपाल सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती चुनाव के एक माह पूर्व कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल के जवान अधिकारियों की देख रेख में सीमा क्षेत्र के चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही सन्देहात्मक क्षेत्रों में औचक जांच अभियान भी कर सकते हैं। इससे आवश्यकता पड़ने पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था संभव हो सकेगा। अतरिक्त सुरक्षा बलों के लिए शहर से बाहर घोड़ासहन नहर पथ पर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर और छौड़ादानो प्रखंडों में व्यवस्था की गई है। यहां बता दे कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए दो सप्ताह पूर्व दो बटालियन सीआइएसफ़ के जवान पहुंच चुके हैं। जवानों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

chat bot
आपका साथी