Weather Update: जून में अबतक 97 एमएम वर्षा, रविवार को भी बारिश के आसार

Weather Update Muzaffarpur 24 घंटे के भीतर हुई 87 एमएम औसत बारिश। शुक्रवार की रात से शनिवार सुबह तक हुई बारिश। बारिश के पानी आम व सब्जियों के लिए फायदेमंद।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:19 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:19 PM (IST)
Weather Update: जून में अबतक 97 एमएम वर्षा, रविवार को भी बारिश के आसार
Weather Update: जून में अबतक 97 एमएम वर्षा, रविवार को भी बारिश के आसार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शुक्रवार अलसुबह से शनिवार को सुबह तक रुक-रुक कर, लेकिन जमकर बारिश हुई। हालत यह रही कि कई इलाके पानी-पानी हो गए। इस दौरान कुल 87 एमएम औसत बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, जून में छह दिनों में कुल 97 एमएम बारिश हो चुकी है। वैसे इस माह जिले में औसत बारिश का पैमाना (Average rainfall scale) 162 एमएम का है।

 जिले में जनवरी में औसत वर्षापात 18 एमएम, फरवरी में 6, मार्च में 10, अप्रैल में 10, मई में 37, जून में 162, जुलाई में सर्वाधिक 287, अगस्त में 279, सितंबर में 176, अक्टूबर में 53, नवंबर में छह और दिसंबर में सबसे कम दो एमएम का है। हालांकि, इस साल बारिश का रिकॉर्ड लगातार टूट रहा है। जनवरी से मई तक कुल वर्षापात 91 के सापेक्ष 279.4 एमएम वर्षा हो चुकी है। पिछले साल इस अवधि में 39.8 एमएम बारिश हुई थी। जून में औसतन बारिश 162 के सापेक्ष अबतक 97 एमएम वर्षा हो चुकी है। 

बदला मिजाज, गर्मी से कुछ राहत 

बारिश के बाद शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया। वहीं लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली। शनिवार का अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले साल 6 जून का तापमान अधिकतम 37 व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा था। इधर, मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार में 16 जून के आसपास मानसून प्रवेश करेगा। डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग के अनुसार सात जून तक बारिश के आसार बने हुए हैं। 

मूंग व लीची किसानों की बढ़ी परेशानी

इलाके में हुई बारिश के चलते मूंग की फसल डूब गई है। इससे किसान परेशान हैं। वहीं, कुछ हद तक बारिश ने लीची किसानों की परेशानी भी बढ़ा दी है। आम के अलावा सब्जियों के लिए यह बारिश फायदेमंद रही है। 

chat bot
आपका साथी