ट्रैक्टर समेत 948 लीटर शराब जब्त

गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा से बीती रात पुलिस ने ट्रैक्टर पर लदी 948 लीटर शराब जब्त की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 02:19 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:12 AM (IST)
ट्रैक्टर समेत 948 लीटर शराब जब्त
ट्रैक्टर समेत 948 लीटर शराब जब्त

मुजफ्फरपुर। गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा से बीती रात पुलिस ने ट्रैक्टर पर लदी 948 लीटर शराब जब्त की। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की गाड़ी देख धंधेबाज व चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर में रखे कागजात के अनुसार ट्रैक्टर हरियाणा परिवहन विभाग से रजिस्टर्ड है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। इधर, मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के थलवाड़ा से 6 लीटर देसी शराब की सामग्री उत्पाद विभाग ने जब्त की। मोतीपुर में छह कार्टन शराब बरामद मोतीपुर थाना क्षेत्र के सेंदुवारी गाव स्थित राजकीय नलकूप परिसर में छापेमारी कर पुलिस ने 6 कार्टन शराब बरामद की। हालाकि धंधेबाज फरार हो गया। इस बावत विनोद राय के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसके खिलाफ पूर्व से भी शराब तस्करी का मामला दर्ज है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि फरार धंधेबाज की पुलिस खोज कर रही है। रामद शराब हरियाणा निíमत बताई गई है। दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार मीनापुर थाना की पानापुर ओपी पुलिस ने मधुबन कांटी गाव में छापेमारी कर शराब धंधेबाज संजय राय को गिरफ्तार कर लिया। वह बाड़ाभारती पंचायत के पूर्व मुखिया रामचंद्र राय का पुत्र बताया गया है। उसके खिलाफ पहले से भी शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। वहीं, पुलिस ने खरिका गाव से फरार शराब धंधेबाज नवल भगत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। शराब धंधेबाज सूरज के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट बांध रोड मोहल्ला निवासी शराब धंधेबाज सूरज गुप्ता के खिलाफ विशेष कोर्ट उत्पाद एवं मद्यनिषेध ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। उसे शराब के मामले में न्यायिक रिमांड भी किया है। केस के आइओ सुनील कुमार पंडित की अर्जी की सुनवाई के बाद विशेष कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है।

सूरज गुप्ता आ‌र्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद है। शराब के धंधे से संबंधित आधा दर्जन से अधिक मामले नगर थाना में दर्ज है। इसमें से एक कांड के आइओ सुनील कुमार पंडित ने न्यायिक रिमांड लेने को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

chat bot
आपका साथी