Muzaffarpur Coronavirus News Update : जिले में 89 नए संक्रमित, दो की मौत, 87 ने जीती जंग

Muzaffarpur Coronavirus News Update एसकेएमसीएच में 30 मरीजों का चल रहा इलाज। कंटेनमेंट जोन में शत-प्रतिशत जांच का हुआ लक्ष्य।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:41 PM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus News Update : जिले में 89 नए संक्रमित, दो की मौत, 87 ने जीती जंग
Muzaffarpur Coronavirus News Update : जिले में 89 नए संक्रमित, दो की मौत, 87 ने जीती जंग

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Coronavirus News Update : जिले में बुधवार को 89 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एसकेएमसीएच में इलाजरत दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि 87 लोगों ने कोरोना से जंग जीती। मरने वालों में एक सरैया तो दूसरे सीतामढ़ी इलाके के बताए गए हैं। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ.सुनील कुमार शाही ने बताया कि शवों को स्वजनों को सौंप दिया गया है। कोरोना वार्ड में 30 लोगों का इलाज चल रहा है। एससीएमओ डॉ.विनय कुमार शर्मा ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में शत-प्रतिशत जांच कराने का लक्ष्य तय किया गया है। केयर इंडिया के जिला समन्वयक सौरभ तिवारी की टीम कंटेनमेंंट में जांच व जागरूकता में सहयोग कर रही है।

अतरदह व आमगोला पड़ाव पोखर इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शहर में दो और जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें अतरदह वार्ड 31 स्थित कच्ची-पक्की रोड में एक डॉक्टर के क्लीनिक के पास व आमगोला पड़ाव पोखर लेन नंबर-2 के पास का इलाका शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर एसडीओ पूर्वी डॉ.कुंदन कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके तहत दोनों कंटेनमेंट जोन में गश्ती के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। बैरिकेङ्क्षडग कर प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगाया जाएगा। वहां सिर्फ आवश्यक कार्यो का संचालन होगा। इस दौरान बाहरी लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। इस पर सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर एसडीओ पूर्वी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

chat bot
आपका साथी