Samastipur Crime: वारिसनगर में फाइनेंस कर्मी से 83 हजार रुपए की लूट, प्राथमिकी दर्ज

Samastipur Crime News वारिसनगर-किशनपुर मार्ग में माधोपुर चौक से आगे दुर्गा मंदिर के समीप क्षेत्र से वसूली कर लौट रहे एक फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने शुक्रवार को 83260 रुपए लूट लिया है। इसको लेकर कर्मी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:19 PM (IST)
Samastipur Crime: वारिसनगर में फाइनेंस कर्मी से 83 हजार रुपए की लूट, प्राथमिकी दर्ज
वारिसनगर में फाइनेंस कर्मी से 83 हजार रुपए की लूट।

वारिसनगर (समस्तीपुर), जासं। वारिसनगर - किशनपुर मार्ग में माधोपुर चौक से आगे दुर्गा मंदिर के समीप क्षेत्र से वसूली कर लौट रहे एक फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने शुक्रवार को 83,260 रुपए लूट लिया है। इस संबंध आरबीएल फाइन्सर्न लिमिटेड शाखा मुक्तापुर में कार्यरत प्रीति प्रियदर्शिनी ने शनिवार को एक प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि 6 मई को वह अपने सहकर्मी सोनू कुमार के साथ गोही स्थित मुन्नी बेगम के केन्द्र पर ऋण का किस्त संग्रह करने गयी थी। संग्रह करने के पश्चात वारिसनगर के फीनो सीएसपी संचालक वसीद अहमद को फोन कर बुलाया। उसके आने के बाद संग्रह की राशि 1,76,260 रुपए जमा लेने को कहा तो उसने बताया कि अभी वह 93,000 हजार रुपए हीं ले सकता है।

 शेष राशि उसने वापस कर दिया और चला गया। उसके जाने के बाद बचे हुए 83,260 रुपए को वह बैग में रख ली और सहकर्मी के साथ संध्या 4 बजे  बाइक से समस्तीपुर की ओर लौटने लगी। इसी दौरान घटनास्थल पर पीछे से आ रहे एक बाइक ने उनकी गाड़ी में धक्का मार दिया। जिससे वे दोनों गिर गए। फिर बाइक पर सवार दोनों अपराधियों ने पिस्टल निकालकर उनके बैग में रखे रुपए और दोनों  का मोबाइल छीनकर किशनपुर की ओर भाग गए। उन्होंने दहशत में आने के कारण विलंब से प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के लिए अनि विकास आलोक को मामला सौंपा है। 

chat bot
आपका साथी