80 पुड़िया स्मैक बरामद, जुए के अड्डों पर छापेमारी

करजा थाना क्षेत्र के मड़वन में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करजा पुलिस ने 80 पुड़िया स्मैक बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 01:22 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 01:22 AM (IST)
80 पुड़िया स्मैक बरामद, जुए के अड्डों पर छापेमारी
80 पुड़िया स्मैक बरामद, जुए के अड्डों पर छापेमारी

मुजफ्फरपुर :करजा थाना क्षेत्र के मड़वन में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करजा पुलिस ने 80 पुड़िया स्मैक बरामद की। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक बाइक भी बरामद की। हालाकि धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष मणि भूषण ने बताया कि मामले की जाच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इधर, करजा थाना क्षेत्र के जुए के अड्डों पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान करजा, मड़वन, रक्सा, जीयन, बड़कागांव सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही जुआरी फरार हो गए।

लॉकडाउन में स्मैक धंधेबाजों की

कट रही चांदी, पुलिस की नजर नहीं

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। पूरे दिन पुलिस सड़क पर मौजूद रहकर इसका सख्ती से पालन कराने में जुटी रहती है। सुबह 11 बजे से पहले पुलिस की सक्रियता सड़कों पर कम रहती है। इसका फायदा स्मैक के धंधेबाज उठाते हैं। इसके बाद शाम ढलने के बाद भी उनकी चांदी कटने लगती है। शहर के रेडलाइट इलाका, चतुर्भुज स्थान, अहियापुर समेत कई जगहों पर स्मैक के धंधेबाज अपना धंधा कर रहे है। कहा जा रहा कि मोबाइल पर कॉल आने के बाद धंधेबाज की तरफ से ग्राहकों को होम डिलीवरी कराई जा रही है। इसके बदले ज्यादा रुपये भी लिए जा रहे है। पुलिस की तरफ से लॉकडाउन के दौरान एक भी भी स्मैक धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दो दिन पूर्व ही गांजा व हथियार के साथ चार शातिरों को गिरफ्तार किया गया था।

chat bot
आपका साथी