मोतीपुर में बस से 68 कार्टन शराब जब्त, धंधेबाज फरार

उत्पाद विभाग की टीम ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित एक ढाबा के समीप से शराब लदी एक टूरिस्ट बस को पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 02:10 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 02:10 AM (IST)
मोतीपुर में बस से 68 कार्टन
शराब जब्त, धंधेबाज फरार
मोतीपुर में बस से 68 कार्टन शराब जब्त, धंधेबाज फरार

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित एक ढाबा के समीप से शराब लदी एक टूरिस्ट बस को पकड़ा है। इस दौरान चालक व खलासी वहां से भाग निकले। बस की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे, डिक्की व तहखाने से 68 कार्टन शराब जब्त की गई। उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि बस जब्त कर ली गई है। डीटीओ दफ्तर से संपर्क कर उसका डिटेल्स निकालकर कार्रवाई की जाएगी।

बताया कि उत्पाद अधिकारियों को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल नंबर की उक्त बस पर शराब लदी है जिसे शहर के बैरिया इलाके में डिलीवरी किया जाना है। वर्तमान में बस एनएच 28 के मोतीपुर स्थित एक ढाबे पर खड़ी है। सूचना पर उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने पहले बैरिया में छापेमारी की। मगर, वहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद मोतीपुर इलाके में छापेमारी की गई जहां उक्त ढाबे के समीप टूरिस्ट बस खड़ी थी। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई, जिसमें डिक्की व तहखाने से शराब का कार्टन बरामद किया गया। मगर, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि 68 कार्टन शराब जब्त की गई है। बस को उत्पाद थाने पर जब्त कर रखा गया है। जब्त शराब हरियाणा के सोनीपत निर्मित बताई गई है। बस से मिले रजिस्टर में शराब धंधे से जुड़े कई के नंबर मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। रजिस्टर की छानबीन में पता चला कि उक्त बस अंबाला से दिल्ली होते हुए मुजफ्फरपुर आ रही थी। इन सभी बिदुओं पर उत्पाद की टीम जांच कर रही है। पूछताछ में टीम के अधिकारियों को ढाबा वाले ने बताया कि रविवार को बस यहां आई थी। सभी यात्रियों को उतार दिया गया था। इसके बाद बस को पार्किग में लगवा दिया गया था।

chat bot
आपका साथी