मोतीपुर में सीमेंट लदे ट्रक के तहखाने से 60 कार्टन शराब जब्त

उत्पाद विभाग की टीम ने मोतीपुर के पचरूखी गांव के सरैया मोड़ के विश्वकर्मा मंदिर के निकट एक ट्रक शराब बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 01:22 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 01:22 AM (IST)
मोतीपुर में सीमेंट लदे ट्रक के तहखाने से 60 कार्टन शराब जब्त
मोतीपुर में सीमेंट लदे ट्रक के तहखाने से 60 कार्टन शराब जब्त

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने मोतीपुर के पचरूखी गांव के सरैया मोड़ के विश्वकर्मा मंदिर के निकट एक ट्रक शराब बरामद की है। ट्रक पर सीमेंट लदा था, जबकि उसके गुप्त तहखाने में 60 से अधिक कार्टन शराब छुपाकर रखी गई थी। यह शराब सिलीगुड़ी से देवरिया ले जाई जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक के चालक व खलासी को पकड़ लिया है। ट्रक चालक के पास से सीमेंट की बिल्टी मिली है। चालक व खलासी को छाता चौक स्थित आबकारी थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। वहीं बरामद शराब की बोतलों की गिनती की जा रही है।

उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जिले में पश्चिमी क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप मंगाई जा रही है। शराब लदे ट्रक का लोकेशन ट्रेस किया गया तो उसका लोकेशन मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रोड में पाया गया। इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम मोतीपुर के सरैया मोड़ के निकट ट्रक को रोका गया। प्रारंभिक तलाशी में उस पर सीमेंट लदा पाया गया। जब गहनता से जांच की गई तो तहखाने का पता चला। यह तहखाना प्लाई व रस्सी से बनाया गया था। तहखाने की तलाशी में 60 कार्टन से अधिक शराब मिली। ट्रक का चालक व खलासी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ा गया। दोनों मुजफ्फरपुर जिले का ही निवासी बता रहा है। उसके नाम-पता का सत्यापन कराया जा रहा है। दोनों का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उसका सीडीआर खंगाला जा रहा है। इसके आधार पर शराब की खेप मंगाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। दोनों के पास सीमेंट की बिल्टी के अलावा अन्य कागजात मिले हैं। इसकी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी