13 केंद्रों पर 4656 लोगों ने लिया टीका

13 केंद्रों पर गुरुवार को टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया जिसमें 4656 लोगों को कोरोना का टीका मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 01:16 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 01:16 AM (IST)
13 केंद्रों पर 4656 लोगों ने लिया टीका
13 केंद्रों पर 4656 लोगों ने लिया टीका

मुजफ्फरपुर :: 113 केंद्रों पर गुरुवार को टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया जिसमें 4656 लोगों को कोरोना का टीका मिला। स्वास्थ्य कर्मियों में 168 लोगों ने पहले डोज व 29 ने दूसरे डोज तो फ्रंट लाइन वर्कर में पहले डोज का 524 व 54 को दूसरे डोज का टीका दिया गया। 45-59 वर्ष की आयु वर्ग में पहले डोज में 1184 व दूसरे डोज में 1005 लोगों को टीका मिला। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में पहले डोज का 647 व दूसरे डोज 1061 लोगों को टीका दिया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके पांडेय बताया कि पहले डोज में 2513 व दूसरे डोज में 2143 लोगों को वैक्सीन दी गई। उन्होंने कहा कि हर जगह पर निगरानी की जा रही है। समय पर सब जगह टीका पहुंच जाए यह कोशिश है।

मुशहरी में 13 मिले पॉजिटिव सीएचसी मुशहरी में गुरुवार को 85 लोगों की एंटीजेन किट से कोरोना जाच की गई जिसमें एक प्रखंड प्रमुख पत्नी सहित 13 लोग पॉजिटिव पाए गए। जाचकर्ता पंकज कुमार ने बताया कि इनमें एक प्रखंड प्रमुख, उनकी पत्नी, सारण जिले के एक, बेला के दो, मालीघाट के दो, रामबाग के एक, बिंदा के एक, दरधा के दो, शंभा के एक व तरौरा के एक व्यक्ति शामिल हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सभी को दवा देकर होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।

पारू में 18 संक्रमित

पारू पीएचसी परिसर में 135 लोगों की कोरोना जाच की गई जिसमें 18 लोग पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य प्रबंधक संतोषी कुमारी ने बताया कि सभी को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि कोरोना जाच के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

मोतीपुर में मिले 16 पॉजिटिव

मोतीपुर पीएचसी में 102 लोगो की कोरोना जाच की गई जिसमें 16 लोग पॉजिटिव पाए गएा। सभी को किट देकर होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया। यह जानकारी पीएचसी चिकित्सक कल्पना कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड में दो जगहों पर कैंप लगाकर 80 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया।

chat bot
आपका साथी