बोचहां और हथौड़ी से 406 कार्टन शराब जब्त

उत्पाद विभाग की टीम ने बोचहां और हथौड़ी थाना क्षेत्र के दो ठिकाने पर छापेमारी कर 406 कार्टन शराब जब्त की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 02:12 AM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 02:12 AM (IST)
बोचहां और हथौड़ी से

406 कार्टन शराब जब्त
बोचहां और हथौड़ी से 406 कार्टन शराब जब्त

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने बोचहां और हथौड़ी थाना क्षेत्र के दो ठिकाने पर छापेमारी कर 406 कार्टन शराब जब्त की। इस दौरान धंधेबाजों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मामले में पांच धंधेबाजों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसमें हथौड़ी का एक बड़ा शराब धंधेबाज भी शामिल है।

उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पंजाब से शराब लदा ट्रक उक्त इलाके में मंगाया गया है। इसके बाद उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। टीम ने बोचहां तुर्की में छापेमारी की जहां मो. ताज के घर के कमरा, शौचालय, बेडरूम समेत अन्य जगहों से 263 कार्टन शराब जब्त की गई। इसके बाद हथौड़ी भूताने मालिकाना में दिनेश राय के घर पर छापेमारी कर 143 कार्टन शराब जब्त की गई। इस दौरान सभी धंधेबाज फरार हो गए। -------------- दोनों थानों की पुलिस रही अंजान : सवाल उठता है कि शराब के इतने बड़े स्टॉक के बारे में स्थानीय थाने की पुलिस को कोई जानकारी क्यों नहीं मिली। जबकि थाना क्षेत्र में शराब की खेप नहीं पहुंचे, इसकी जिम्मेवारी थानाध्यक्षों को दी गई है। बावजूद थानाध्यक्षों द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान सक्रियता नहीं बरती जा रही है। नतीजा शराब धंधेबाज रात के अंधेरे में शराब की खेप मंगवा रहे हैं। बता दें कि करीब 10 घंटों तक उत्पाद विभाग द्वारा दोनों थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई, लेकिन स्थानीय पुलिस का सहयोग नहीं लिया गया। पूर्व में भी शराब धंधेबाज पर हुआ था मामला दर्ज : बताया गया कि इसमें हथौड़ी व बोचहां इलाके के दो बड़े शराब धंधेबाज द्वारा ही खेप मंगवाई गई थी। उत्पाद अधिकारियों द्वारा कहा गया कि पूर्व में भी इन दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था। छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार, दारोगा पिकी कुमारी, रवि कुमार, भोले शंकर, अंजली कुमारी समेत अन्य शामिल थे। शराब धंधेबाजों की संपत्ति होगी जब्त : उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध ढंग से अर्जित शराब धंधेबाजों की संपत्ति जब्त की जाएगी। इस दिशा में भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए सभी शराब धंधेबाजों की चल व अचल संपत्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है। साथ ही बैंक खातों के बारे में भी कई बैंकों से संपर्क कर पता लगाया जा रहा है, ताकि खाते को फ्रिज किया जा सके। -----------

chat bot
आपका साथी