चांदनी चौक के समीप ट्रक से 300 कार्टन शराब जब्त

ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप से शराब लदे एक ट्रक को विशेष टीम ने जब्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 01:20 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 01:20 AM (IST)
चांदनी चौक के समीप ट्रक से 300 कार्टन शराब जब्त
चांदनी चौक के समीप ट्रक से 300 कार्टन शराब जब्त

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप से शराब लदे एक ट्रक को विशेष टीम ने जब्त किया है। इस दौरान सात धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। चूना के बोरे के नीचे छिपाकर शराब की खेप लाई गई थी। ट्रक से 300 कार्टन शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपितों में यूपी का ट्रक चालक भी शामिल है। इनके पास से मोबाइल व दो बाइक भी जब्त की गई है। पूछताछ में शराब के धंधे से जुड़े और कई के नाम व ठिकाने का पता चला है।

वरीय पुलिस अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना पर ब्रह्मपुरा पुलिस व एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर उक्त शराब लदी ट्रक को जब्त किया। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि झारखंड से मुजफ्फरपुर शराब की खेप लाई गई थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में यूपी प्रयागराज के रामनगर का ट्रक चालक गौरव यादव, वैशाली गन्नीपुर भानपुर का रंजीत साह, कांटी मधुबन का राजा बाबू, जयराम साह, मो. जहीर, बैरिया काओमप्रकाश और सकरा मिश्रौलिया का धीरज कुमार शामिल है। इन सभी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा कि इन सभी से शराब की खेप किसने मंगवाई थी। इसके लिए जब्त मोबाइल के कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है। फिलहाल मामले में पुलिस के बयान पर सभी आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के आधार पर शराब धंधे से जुड़े अन्य धंधेबाजों पर कार्रवाई जारी रखी गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कांटी इलाके के शराब धंधेबाजों ने शराब की खेप मंगवाई थी।

chat bot
आपका साथी