पश्‍च‍िम चंपारण में 30 लीटर चुलाई शराब जब्त, एक धंधेबाज धराया

West Champaran News पश्‍च‍िम चंपारण में पुल‍िस शराब बेचने और पीने वालों के ख‍िलाफ अभ‍ियान चला रही है। पुलिस ने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज नगर के ढाढ चौक निवासी नागेंद्र मुखिया है ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:54 PM (IST)
पश्‍च‍िम चंपारण में 30 लीटर चुलाई शराब जब्त, एक धंधेबाज धराया
ब‍िहार में शराबबंदी के बावजूद तस्‍कर सक्र‍िय हैं।

पश्‍च‍िम चंपारण, जासं। ब‍िहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्‍कर काफी सक्र‍िय हैं। शनिवार की सुबह एएलटीएफ व चनपटिया थाना की पुलिस ने शराब के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से छापेमारी की। इसमें 30 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि विशेष अभियान में छापेमारी के दौरान लगुनाहा धांगड़ टोली से 20 लीटर एवं नगर के ढाढ चौक से 10 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया है। इस दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज नगर के ढाढ चौक निवासी नागेंद्र मुखिया है।

वहीं अन्य धंधेबाज ढाढ़ चौक निवासी साहेब मुखिया, धांगड़टोली निवासी जिउत मांझी, सुनील मांझी, संजय मांझी एवं भजन मांझी पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने इनके विरुद्ध मद्य निषेध के धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। छापेमारी टीम में एएलटीएफ के प्रभारी अनिल कुमार, उत्पाद विभाग के महिला सब इंस्पेक्टर ममता कुमारी, चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार, प्रशिक्षु दारोगा मंटु कुमार, एएसआई सर्वेश कुमार, दीपनारायण प्रसाद आदि मौजूद रहे।

दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार, साइकिल व बाइक बरामद

भैरोगंज। भैरोगंज पुलिस ने पचास लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। तथा उनके पास से मोटरसाइकिल व साइकिल बरामद की है। थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि सिरसिया फुलवरिया टोला से 45 लीटर देशी शराब के साथ उपेंद्र यादव उर्फ भूपेंदर यादव पिता कैलाश यादव निवासी प्रतापपुर को गिरफ्तार किया गया है। उसके बाइक पर शराब लदी थी। इसके अलावा मोतीलाल चौधरी पिता श्री चौधरी निवासी अवरहिया को साइकिल पर रखी पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दो लीटर शराब जब्त

सारिसवा। मझौलिया थाना क्षेत्र के भेडिहरवा निवासी चंचल राम के पुत्र मुनीलाल राम के घर से पुलिस ने 2 लीटर देसी शराब जब्त किया है। वही रबड़ महतो के पुत्र अशोक महतो एवं संतोष महतो के घर से 1 लीटर देसी शराब और 14 टीना क'चा मार्ट जब्त किया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि क'चा मार्ट को नष्ट कर दिया गया है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

chat bot
आपका साथी