Bihar board Matric Examination 2020 : तस्वीरों में इस तरह रहा मैट्रिक परीक्षा का दूसरा दिन

Bihar board Matric Examination 2020 मंगलवार को दूसरा दिन था। प्रथम पाली की परीक्षा अबतक मिली सूचना के अनुसार शांतिपूर्ण रही है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 02:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 02:59 PM (IST)
Bihar board Matric Examination 2020 : तस्वीरों में इस तरह रहा मैट्रिक परीक्षा का दूसरा दिन
Bihar board Matric Examination 2020 : तस्वीरों में इस तरह रहा मैट्रिक परीक्षा का दूसरा दिन

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। उत्तर बिहार के सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक की परीक्षा हुई। मंगलवार को दूसरा दिन था। प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कहीं से भी कदाचार की सूचना नहीं मिली। 

बैरिया स्थित एक केंद्र पर दस बजे तक पुलिस प्रशासन के लोग नहीं दिखे। केंद्राधीक्षक के हाथ-पांव फूलने लगे। कंट्रोल रूम में इसकी खबर दी गई। फोन होने पर पुलिस-प्रशासन के लोग भागे-भागे पहुंचे। सुबह आठ बजे ही केंद्रों पर छात्र-छात्राएं पहुंच गए थे। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाए छात्रों को गेट के पास रोक कर जमा करा लिया लिया। 

 

कुछ छात्र भूलवश ऐसी गलती कर बैठे थे। उसके बाद समझा कर आगे से नहीं लाने की चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया। भगवानपुर सहित कई केंद्रों पर सुबह साढ़े आठ बजे तक पुलिस प्रशासन के लोग नहीं पहुंच पाए थे। इसके कारण परीक्षार्थियों को इंतजार करना पड़ा। भीड़ से बचने के लिए एलएस कॉलेज केंद्र सहित अन्य केंद्रों पर लाइन लगाकर प्रवेश की अनुमति दी गई। 

 

ट्रैफिक व्यवस्था अनियंत्रित

सुबह से ही शहर और आसपास की टै्रफिक व्यवस्था अनियंत्रित रही। परीक्षार्थियों के साथ आम जन भी जाम से परेशान रहे। अघोरिया बाजार चौक, मोतीझील ओवरब्रिज सहित शहर के अन्य हिस्सों में जाम से लोग कराह उठे। मोतिझील ओवरब्रिज के एंड में टेम्पो सहित अन्य वाहनों की पार्किंग होने से यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। स्टेशन रोड की तरफ जाने में पूरी दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। इसके अलावा गोला रोड, देवी मंदिर रोड, कल्याणी, सरैयागंज सहित शहर के अन्य मार्ग दिन भर रुक-रुक कर जाम होता रहा।

परीक्षा केंद्र पर छात्रों को चेक करते गार्ड

कतार में खड़ी छात्राएं

chat bot
आपका साथी