समस्तीपुर रेलवे जंक्शन पर विशेष टिकट जांच अभियान में यात्रियों से 28.40 लाख वसूले

मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर 15 दिवसीय सघन टिकट जांच अभियान के तहत समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम माेतिहारी समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर सहरसा-मानसी सहित अन्य रेलखंडों पर चलाया गया। इस अभियान के दौरान लगभग 4579 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:37 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:37 AM (IST)
समस्तीपुर रेलवे जंक्शन पर विशेष टिकट जांच अभियान में यात्रियों से 28.40 लाख वसूले
रेल मंडल में चलाया जा रहा सघन टिकट चेकिंग अभियान। फोटो- जागरण

समस्तीपुर, जासं। समस्तीपुर रेल मंडल में विभिन्न रेल खंडों पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के निर्देश पर 15 दिवसीय सघन टिकट जांच अभियान के तहत समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम माेतिहारी, समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर, सहरसा-मानसी सहित अन्य रेलखंडों पर चलाया गया। इस अभियान के दौरान लगभग 4579 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया। जिनसे लगभग 28 लाख 40 हजार 50 रुपये वसूले गए। 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बिना टिकट यात्रा ना करने हेतु जागरूक करना तथा बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाना है। विदित हो कि समस्तीपुर मंडल में अधिकतर मेल, एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो चुका है। मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों के सभी श्रेणियों में यात्रा हेतु अग्रिम आरक्षण अनिवार्य है। वहीं सवारी गाड़ियों में अनारक्षित यात्रा टिकट लेकर यात्रा की जा सकती है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को उचित यात्रा टिकट लेकर हीं यात्रा करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(टिकट जांच) प्रसन्न कुमार ने यात्रियों से बिना टिकट यात्रा ना करने की अपील की है। विशेष टिकट जांच अभियान में एसीएम (कोचिंग) पीआरपी सिंह, एसीएम (टीसी) मो. फैजान अनवर एवं मंडल के सभी वाणिज्य निरीक्षकों को भी लगाया गया। ये सभी अलग-अलग टिकट जांच दल का नेतृत्व कर रहे थे। 

बैठक में पैक्स अध्यक्षों ने रखीं कई मांगें

कुढऩी, संस : दी सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक की वाॢषक वर्चुअल बैठक में कुढऩी पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह यादव समेत अन्य अध्यक्षों ने कई मांगें रखीं और करवाई की मांग की। बैठक में बैंक के अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय मौजूद थे। सभी पैक्स अध्यक्ष अंकरहा आइकान में जुटे थे। उन्होंने कहा कि जिन पैक्स को ट्रैक्टर दिया गया है उसका पंजीयन विभाग द्वारा कराया जाए। रोटावेटर, ट्रेलर, काल्टिवेटर शीघ्र देने, ट्रैक्टर रखने के लिए शेड का निर्माण कराने, पुराने पैक्स गोदाम का जीर्णोद्धार, प्रखंड स्तर पर माप तौल विभाग द्वारा कैंप लगा लाइसेंस निर्गत कराने, खाद, बीज के लाइसेंस का नवीनीकरण कराने व सहकारी बैंक में अनुबंधित कर्मियों का समायोजन किए जाने की मांग की। मौके पर शिवजी राय, कांतलाल राय, सोनेलाल राय, विपिन सिंह, रमेश कुमार, पंकज सिंह, राजेंद्र चौधरी, सिपाही राय, रमेश सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी