साइबर फ्राड गिरोह के बदमाशों ने खाते से 2.41 लाख रुपये उड़ाए

साइबर फ्राड गिरोह के बदमाशों ने सीतामढ़ी ओलीपुर निवासी कारोबारी दीपक कुमार के बैंक खाते से 2.41 लाख रुपये उड़ा लिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 01:33 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 01:33 AM (IST)

साइबर फ्राड गिरोह के बदमाशों ने
खाते से 2.41 लाख रुपये उड़ाए
साइबर फ्राड गिरोह के बदमाशों ने खाते से 2.41 लाख रुपये उड़ाए

मुजफ्फरपुर : साइबर फ्राड गिरोह के बदमाशों ने सीतामढ़ी ओलीपुर निवासी कारोबारी दीपक कुमार के बैंक खाते से 2.41 लाख रुपये उड़ा लिए। इस मामले में उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि अखाड़ाघाट स्थित एसबीआइ में उनका खाता है। शनिवार को उनके मोबाइल पर एक नंबर से बैंक का कस्टमर केयर से बोलने की बात बताते हुए काल आया। काल करने वाले ने कहा कि एसबीआइ लाइफ का पैसा कट गया है। उसे वापस लेने को आपको एक एप डाउनलोड करना होगा। उसके झांसे में आकर उन्होंने उक्त एप को डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उनके खाते से 10 बार में 2.41 लाख रुपये उड़ा लिए गए। मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए साइबर एक्सपर्ट से पुलिस ने संपर्क साधा है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वाहन चोर गिरोह के तीन

गिरफ्तार, स्कूटी जब्त

काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर इलाके में चोरी की वाहन की बिक्री करने आए तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन तीनों की पहचान तुर्की ओपी चढुआ के राहुल कुमार, तुर्की ओपी गौरीहारी के विशाल कुमार व सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा के शुभम शुक्ला के रूप में हुई है। इनके पास से एक स्कूटी जब्त की गई है। पुलिस का कहना है कि शहर के विभिन्न इलाके से वाहनों की चोरी में इन सभी की संलिप्तता सामने आई है। कहा कि चोरी करने के बाद उक्त वाहन को बिक्री कर दिया जाता है। पूछताछ में इन सभी ने वाहन चोर गिरोह में शामिल और कई चोरों के नाम व ठिकाने की जानकारी दी है जिस पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

-----

chat bot
आपका साथी