दरभंगा : पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 में रिक्त 12 विषयों में 24 सीटों पर दोबारा होगा दाखिला

Darbhanga News 17 जनवरी 2021 को आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 में कुल 5314 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें 4884 उपस्थित हुए थे। 26 जनवरी 2021 को पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित हुआ था। जिसमें 943 परीक्षार्थी क्वालीफाई हुए थे।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:27 PM (IST)
दरभंगा : पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 में रिक्त 12 विषयों में 24 सीटों पर दोबारा होगा दाखिला
रिक्त सीटों पर आरक्षण रोस्टर के आधार पर सप्ताहभर के अंदर दोबारा दाखिला प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

दरभंगा, [ प्रिंस कुमार] । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 में 12 विषयों में 24 सीटें रिक्त रह गई है। रिक्त सीटों पर आरक्षण रोस्टर के आधार पर सप्ताहभर के अंदर दोबारा दाखिला प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। विद्वत परिषद की बैठक में इस बात का फैसला लिया जा चुका है। 17 जनवरी 2021 को आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 में कुल 5314 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें 4884 उपस्थित हुए थे। 26 जनवरी 2021 को पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित हुआ था। जिसमें 943 परीक्षार्थी क्वालीफाई हुए थे। विश्वविद्यालय द्वारा 50 विषयों में से 12 विषयों में रिक्त सीटों पर दोबारा नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से वैसे विद्यार्थियों को फायदा पहुंचेगा जो आरक्षण रोस्टर में सटीक बैठेंगे।

बता दें कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 को लेकर पूर्व में छात्र नेताओं पर परीक्षार्थियों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन किए गए हैं। विश्वविद्यालय में काफी विरोध के बाद सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परीक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षा में पांच फीसद का आरक्षण लाभ दिया गया था। जिसके बाद सामान्य वर्ग के कई परीक्षार्थियों को इसका सीधा लाभ मिला था। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 में रिक्त सीटों पर दोबारा नामांकन लेने के फैसले से छात्रों के बीच खुशी देखी जा सकती है।

परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर पर दलालों के आने लगे फोन

पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 में असफल वैसे परीक्षार्थी जो बहुत कम नंबरों से दाखिले से वंचित रह गए थे। वैसे परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर पर शिक्षा माफियाओं के फोन आने लगे हैं। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल एक परीक्षार्थी ने बताया कि रविवार को एक शिक्षा माफिया ने प्रवेश परीक्षा फार्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन कर पीएचडी में नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर भरोसा दिलाया। पीएचडी में दाखिले के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड की। इतना ही नहीं शिक्षा माफिया ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा में दाखिला सुनिश्चित की गारंटी देते हुए कहा कि आपका नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए ऊपर भी पैसे देने पड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी