बोचहां में 2324 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

बोचहां प्रखंड में पंचायत चुनाव की सारी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 01:05 AM (IST)
बोचहां में 2324 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
बोचहां में 2324 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

मुजफ्फरपुर : बोचहां प्रखंड में पंचायत चुनाव की सारी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। 2324 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 161769 मतदाता। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा। बारिश के कारण ईवीएम एवं गाड़ी वितरण में अफरा-तफरी का माहौल रहा। देर शाम तक वितरण का काम चालू था। वहीं, बारिश एवं बिजली नहीं होने के कारण बूथों पर कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बूथों पर मतदान केंद्र के भीतर अंधेरा छाया हुआ है जिससे मतदान कर्मी काफी परेशान हैं। चार चलंत बूथों पर बारिश होने के कारण मतदान प्रभावित हो सकता है। अगर मौसम का मिजाज नहीं सुधरा तो मतदान प्रतिशत में गिरावट आने की आशका व्यक्त की जा रही है।

मीनापुर में नामांकन आज से

मीनापुर में पंचायत चुनाव के नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। नामाकन आज से शुरू होगा जो 25 अक्टूबर तक चलेगा। 26 पंचायतों के अभ्यर्थी आनलाइन नामजदगी का पर्चा दाखिल कर सकेंगे। बीडीओ भुवनेश्वर मिश्रा ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में आठ हेल्प डेक्स काउंटर बनाए गए हैं। मुखिया के नामांकन के लिए तीन, सरपंच के लिए दो, पंसस के लिए तीन, वार्ड सदस्य के लिए 13 व पंच के लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं। मुखिया का नामांकन निर्वाचन कोषाग, सरपंच का आरटीपीएस काउंटर, पंसस का प्रथम तल, वार्ड सदस्य का बीआरसी भवन, पंच का किसान व मनरेगा भवन में होगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके मद्देनज़र पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी।

chat bot
आपका साथी