मुजफ्फरपुर के 129 टीका केंद्र पर 22,500 लोगों ने ली कोरोना की वैक्सीन

जिले में शनिवार को 22500 लोगों ने कोरोना टीका लिया। टीकाकरण के लिये 129 केंद्र चलाये गये जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य 21800 रखा गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 02:46 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 02:46 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के 129 टीका केंद्र पर 22,500 लोगों ने ली कोरोना की वैक्सीन
मुजफ्फरपुर के 129 टीका केंद्र पर 22,500 लोगों ने ली कोरोना की वैक्सीन

मुजफ्फरपुर। जिले में शनिवार को 22,500 लोगों ने कोरोना टीका लिया। टीकाकरण के लिये 129 केंद्र चलाये गये जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य 21800 रखा गया था। टीकाकरण में अलग-अलग सेंटर पर 90 साल की वरीय नागरिक व गर्भवती महिला ने सदर अस्पताल सेंटर पर टीका लिया। सदर अस्पताल में गर्भवती पूनम कुमारी ने टीका ली। एएनएम रीना सिन्हा ने टीका दी।

अभियान के तहत फ्रंटवर्कस ने एक दूसरा डोज लिया जबकि 3 हेल्थ वर्कस ने दूसरा डोज लिया। वहीं 18-44 वर्ष वालों ने 13616 ने पहला डोज लिया ।1089 ने दूसरा डोज लिया। 45-59 ने 3818 ने पहला व 1593 ने दूसरा डोज लिया । 60 साल से उपर वालों ने 1643 ने पहला व 737 ने दूसरा डोज लिया।

बेला औद्योगिक इलाके में होगा टीकाकरण

उत्तर बिहार उद्यमी संघ की ओर से बियाडा परिसर में टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें 260 लोगों ने वैक्सीन ली। बेला फेज वन मे साई पैकेजिग तथा फेज टू के नीलजल मे 110 तथा 150 लोगो का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष नीलकमल, महासचिव विक्रम कुमार, कोषाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, चितरंजन प्रसाद, कुंदन कुमार झा सोनु, पुष्कर, ताराशंकर प्रसाद आदि शामिल हुए।

बालूघाट यूपीएचसी पर 90 साल की महिला ने ली टीका

बालूघाट यूपीएचसी पर 90 वर्षीय हमीदा खातुन ने कोविड शील्ड वैक्सीन की पहली डोज ली। उसने बताया कि टीका लगवाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। इसलिए सभी को टीका लगवाना चाहिए।

जेपी कॉलोनी निवासी हमीदा मारवाड़ी कॉलेज के पास बेटे के साथ जाकर टीका लगवाया। वही वार्ड नंबर 16 लकड़ी ढाई चौक स्थित डीवीएम स्कूल में टीकाकरण शिविर में प्राचार्य प्रमोद कुमार, वार्ड पार्षद पवन कुमार राम, विकास कुमार सहनी, दिनेश पासवान संयोजक सुंदरम आनंद,मदन के सहयोग से चला गया।

chat bot
आपका साथी