लॉकडाउन उल्लंघन में वसूले गए 2.17 लाख जुर्माना, छह दुकानें सील

कोविड 19 से बचाव के लिए निर्धारित मापदंड का पालन हर हाल में अनिवार्य है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 04:32 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 04:32 AM (IST)

लॉकडाउन उल्लंघन में वसूले गए 2.17 लाख जुर्माना, छह दुकानें सील
लॉकडाउन उल्लंघन में वसूले गए 2.17 लाख जुर्माना, छह दुकानें सील

मुजफ्फरपुर : कोविड 19 से बचाव के लिए निर्धारित मापदंड का पालन हर हाल में अनिवार्य है। मगर कई लोग पालन नहीं कर रहे है। ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस की तरफ से हर दिन जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि मंगलवार को जिले के विभिन्न इलाकों में मास्क नहीं पहनने वाले 628 लोगों पर कार्रवाई की गई। इन सभी से 31 हजार चार सौ रुपये जुर्माने वसूले गए। वहीं लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले 274 लोगों के चालान काटे गए। इन सभी से एक लाख 86 हजार पांच सौ रुपये जुर्माने लिए गए। इस तरह से कुल दो लाख 17 हजार नौ सौ रुपये जुर्माने वसूले गए है। एसएसपी ने कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन में दो मामले दर्ज कर छह दुकानों को सील किया गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया जा चुका है।

-------

लॉकडाउन में बाइकर्स बदमाशों का

उत्पात, खुफिया तंत्र की खुली पोल

लॉकडाउन के दौरान बाइकर्स बदमाशों द्वारा कैश झपटने व लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। मगर एक भी मामले में बाइकर्स बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस की तमाम खुफिया तंत्र की इस घटना ने पोल खोल दी है। रिकार्ड पर गौर करें तो नगर थाना क्षेत्र में इससे पहले 2015 में अखाड़ाघाट इलाके में कैश वैन से लूट की घटना हुई थी। इसमें कस्टोडियन को गोली मारकर लुटेरों द्वारा करीब 15 लाख रुपये लूट लिए गए थे। इस घटना के आरोपित को सजा दिलाने की कवायद पूरी नहीं की जा सकी। ----------

chat bot
आपका साथी