विवि से 21 डिग्री कालेजों को मिली स्वीकृति, अब 99 महाविद्यालयों में स्नातक में आवेदन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से जुड़े 21 और कालेजों को इसी सत्र से स्नातक में नामांकन के लिए सरकार से मान्यता मिल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:41 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:41 AM (IST)
विवि से 21 डिग्री कालेजों को मिली स्वीकृति, अब 99 महाविद्यालयों में स्नातक में आवेदन
विवि से 21 डिग्री कालेजों को मिली स्वीकृति, अब 99 महाविद्यालयों में स्नातक में आवेदन

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से जुड़े 21 और कालेजों को इसी सत्र से स्नातक में नामांकन के लिए सरकार से मान्यता मिल गई है। इन कालेजों में भी दाखिले के लिए विद्यार्थियों को मौका मिलेगा। पोर्टल पर इन कालेजों को जोड़ दिया गया है। इसके साथ ही अब विवि में स्नातक में नामांकन के लिए कालेजों की संख्या बढ़कर 99 हो गई है। सरकार की ओर से जिन 21 कालेजों को नामांकन के लिए स्वीकृति दी गई है उनमें दो ईवनिग और 19 डिग्री कालेज शामिल हैं। विवि के अधिकारियों ने बताया कि स्नातक में नामांकन के लिए पहले 10 अगस्त तक तिथि बढ़ाई गई थी। अब इन कालेजों के बढ़ जाने के बाद आवेदन की तिथि 10 दिन आगे बढ़ाई जाएगी। विवि की ओर से अबतक 78 कालेजों में 1.55 लाख सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही थी। इसमें 1.31 लाख छात्र-छात्राओं ने ही आवेदन दिया है। एक महीने से अधिक आवेदन की प्रक्रिया हुई है। इनमें से करीब छह हजार आवेदनों में गड़बड़ी पाई गई है। विवि की ओर से कई बार निर्देश देने के बाद भी छात्र-छात्राएं एक ही मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग कर दिया है।

------------------ अगस्त के अंतिम सप्ताह में पहली मेधा सूची :

विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक में नामांकन के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह में पहली मेधा सूची जारी की जाएगी। विवि की ओर से बताया गया कि पहली सूची में आवंटित कालेज में यदि विद्यार्थी नामांकन नहीं लेंगे तो उन्हें दूसरी और तीसरी मेधा सूची में मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं आनस्पाट नामांकन का विकल्प भी नहीं मिलेगा। विवि की ओर से बताया गया है कि आवेदन की गति काफी मंद है। करीब एक महीने से पोर्टल खुला है पर सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं।

chat bot
आपका साथी