Bihar Flood News: पूर्वी चंपारण में सिकरहना नदी का 200 फीट बांध ध्वस्त, लोगों को नहीं मिला संभलने का मौका, कई इलाके हुए जलमग्न

Bihar Flood News रोशनपुर-सपहा पथ पर चढ़ा बाढ़ का पानी आवागमन पूरी तरह से ठप। सिकरहना नदी के किनारे बसे मुसवाभेड़िहारीरौशनपुरसपहालक्ष्मीपुरमधुमालतीनयका टोला सहित अन्य गांवों में बाढ़ से स्थिति विकराल हो गई है। तेज बहाव से कई जगहों की सड़क टूट गई और आवागमन प्रभावित हो गया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:03 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 01:03 PM (IST)
Bihar Flood News: पूर्वी चंपारण में सिकरहना नदी का 200 फीट बांध ध्वस्त, लोगों को नहीं मिला संभलने का मौका, कई इलाके हुए जलमग्न
कई गांव में नदी तेजी से कटाव कर रही है। लोग रातजगा कर रहे हैं।

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। Bihar Flood News:  सुगौली प्रखंड क्षेत्र की दक्षिणी मनसिंघा पंचायत अंतर्गत भेड़िहारी गांव में सिकरहना नदी ने करीब 200 फीट लंबाई में बांध को तोड़ दिया है। इससे लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं।वहीं रौशनपुर-सपहा पथ पर आवागमन ठप हो गया है। 

कई गांव में नदी तेजी से कटाव कर रही

सिकरहना नदी के किनारे बसे मुसवा, भेड़िहारी, रौशनपुर, सपहा, लक्ष्मीपुर, मधुमालती,नयका टोला सहित अन्य गांवों में बाढ़ से स्थिति विकराल हो गई है। पानी के तेज बहाव से कई जगहों की सड़क टूट गई और सड़क पर पानी बहने से आवागमन प्रभावित हो गया है। इससे लोगों में भय छाने लगा है। नदी के किनारे बसे निमुई,अमीरखां टोला,बिशुनपुरवा,नयकाटोला, बेलवतिया, भवानीपुर,लक्ष्मीपुर, सपहा सहित कई गांव के लोग बाढ़ से परेशान हो गए हैं। कई गांव में नदी तेजी से कटाव कर रही है। लोग रातजगा कर रहे हैं। मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी, पंसस एकराम हुसैन, रघुनाथ गुप्ता,अंगद सहनी, धर्मेंद्र गुप्ता,दीपू मिश्र,त्रिभुवन महतो, शिवकुमार सहनी, सियालाल सहनी, विधायक यादव सहित कई लोगों ने बताया कि सिकरहना नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रहा है और आसपास पानी का फैलाव हो रहा है। वहीं बीडीओ सरोज बैठा ने बताया कि प्रशासन इसपर नजर बनाए हुए है। बाढ़ से बचाव के लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी