मुजफ्फरपुर में पहुंची 20 हजार डोज, 106 केंद्रों पर आज होगा टीकाकरण

टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 106 केंद्रों पर वैक्सीन दी जाएगी। मुख्यालय ने जिले को 20 हजार टीके की डोज उपलब्ध करा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 05:30 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 05:30 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में पहुंची 20 हजार डोज, 106 केंद्रों पर आज होगा टीकाकरण
मुजफ्फरपुर में पहुंची 20 हजार डोज, 106 केंद्रों पर आज होगा टीकाकरण

मुजफ्फरपुर। टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 106 केंद्रों पर वैक्सीन दी जाएगी। मुख्यालय ने जिले को 20 हजार टीके की डोज उपलब्ध करा दी है। इससे सोमवार को सदर अस्पताल समेत शहरी क्षेत्र के 38 समेत जिले के कुल 106 स्थानों पर कोरोना का टीका दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग इन सेंटरों पर जाकर टीका ले सकते हैं। शहरी टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ शंभू कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 28 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जहां टीका लगेगा। इसके अलावा आरबीएसके की 10 टीमें भी विभिन्न स्थानों पर जाकर टीका लगाएगी। मुशहरी इलाके में 10, कांटी में आठ और कुढ़नी के चार स्थानों पर टीका लगेगा। एसकेएमसीएच में चार, कटरा के टीका वाली नाव में दो के अलावा सात स्थानों पर टीका लगेगा। मुरौल में 17 स्थानों पर लोगों को टीका दी जाएगी। इसके अलावा सभी पीएचसी मुख्यालय पर एक-एक सेंटर पर कोरोना का टीका लगा लगेगा।

सभी सेंटर पर भेज दी गई वैक्सीन

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने डॉ एके पांडेय ने बताया कि मुख्यालय से जो डोज मिला है, उसे सभी सेंटर पर उपलब्ध करा दिया गया है। वैक्सीन स्टोर के इंचार्ज शत्रुध्न चौधरी व कुमारी शोभा ने बताया कि शहरी क्षेत्र व उसके आसपास के केंद्रों पर वैक्सीन भेज दी गई है। मुजफ्फरपुर को 20 हजार डोज के अलावा वैशाली को 14 हजार डोज, शिवहर को 3500, सीतामढ़ी को 28 हजार डोज, पश्चमी चंपारण को 45 हजार डोज, पूर्वी चंपारण को 15 हजार डोज, समस्तीपुर को 15 हजार डोज, मधुबनी को 15 हजार, दरभंगा को 15 हजार डोज मिला हैं। सभी जिलों को सूचना भेज दी गई है। समय पर सभी जगह पर दवा भेज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी