मुजफ्फरपुर में कोरोना ने 19 लोगों की ली जान, 337 नए संक्रमित मिले

जिले में मंगलवार को इलाज के दौरान कोरोना से 19 लोगों ने दम तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 01:39 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में कोरोना ने 19 लोगों की ली जान, 337 नए संक्रमित मिले
मुजफ्फरपुर में कोरोना ने 19 लोगों की ली जान, 337 नए संक्रमित मिले

मुजफ्फरपुर : जिले में मंगलवार को इलाज के दौरान कोरोना से 19 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, 337 नए संक्रमित पाए गए। 353 संक्रमित स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। 418 मरीजों का सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक इलाज चल रहा है। 3307 संदिग्ध लोगों के नमूनों की कोरोना जांच कराई गई थी। वहीं, जिले में अब तक 5155 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। एसकेएमसीएच में 12, प्रसाद हॉस्पिटल में तीन और वैशाली कोविड केयर सेंटर, ग्लैक्सी हॉस्पिटल, श्री हॉस्पिटल व मेडिका इमरजेंसी हॉस्पिटल में एक-एक मरीज की मौत हुई। सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि सरकारी से लेकर सभी निजी अस्पतालों पर नजर रखी जा रही है। जो लोग होम आइसोलेशन पर हैं उनकी आशा के जरिए निगरानी की जा रही है।

देवरिया में कोरोना से पांच की मौत

देवरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कोरोना ने 24 घटे के अंदर पाच लोगों की जान ले ली। कोरोना जैसी महामारी के बीच पहली बार इतने अधिक लोगों की मौत एक साथ होने से देवरिया और आसपास दहशत का माहौल बन गया है। लोगों के चेहरे पर चिंताएं दिख रहीं हैं। बावजूद देवरिया चौक पर सुबह से 11 बजे दिन तक मेले जैसा दृश्य बन जाना खतरे को आमंत्रित करने को काफी है। बता दें कि देवरिया थाना के डुबरवाना गाव के लक्ष्मण पटेल 50वर्ष को जेपीएस देवरिया ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया जहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। धरफरी गाव के धूमनगर टोला निवासी इंद्रजीत पासवान शिक्षक की मौत पटना में तो विशूनपुर सरैया पंचायत की पूर्व उपमुखिया अंजू देवी की मौत मुजफ्फरपुर स्थित निजी अस्पताल में हो गई। इसी गाव के बनारसी महतो की मौत इलाज के अभाव में हो गई, तो देवरिया पुरानी बाजार के डीलर की मौत इलाज के दौरान हो गई है।

chat bot
आपका साथी