पीजी में 17 हजार से अधिकआवेदन, मेधा सूची 20 को

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार की रात्रि समाप्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:34 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:34 AM (IST)
पीजी में 17 हजार से अधिकआवेदन, मेधा सूची 20 को
पीजी में 17 हजार से अधिकआवेदन, मेधा सूची 20 को

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार की रात्रि समाप्त हो गई। रात्रि 12 बजे के बाद यूएमआइएस पोर्टल को बंद कर दिया गया। इससे पूर्व 5350 सीटों के लिए कुल 17528 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर प्रो.ललन झा ने बताया कि नामांकन के लिए सबसे अधिक आवेदन इतिहास में है। इसमें 2526 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। कामर्स में 2288 अभ्यर्थियों ने दावेदारी दी है। मनोविज्ञान में 1713, गणित में 1380, जूलाजी में 1359, राजनीति विज्ञान में 1272, भूगोल में 1254, अर्थशास्त्र में 1129 और भौतिकी में 1119 आवेदन आए हैं। वहीं अन्य विषयों में आवेदकों की संख्या एक हजार से कम है। पर्सियन, बांग्ला, मैथिली में आवेदन की संख्या दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सकी। बताया कि मेधा सूची जारी करने की प्रक्रिया में विभाग जुट गया है। 20 जून को इसे वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्र संबंधित कालेजों में 21 से नामांकन करा सकेंगे। छात्रों को जिस कॉलेज या पीजी विभाग में नाम आवंटित कराया जाएगा उसी में नामांकन लेना होगा।

सेना भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच 17 जून को होगी गया में

मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती के दौरान जिन अभ्यर्थियों का सलेक्शन के बाद कोरोना काल आने पर मेडिकल जांच नहीं हो सकी, उनकी मिलिट्री अस्पताल गया में 17 जून को जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल किशोर ने मंगलवार को सेना के एआरओ द्वारा जानकारी देने के बाद मीडिया को यह बात बताई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष उत्तर बिहार के जिन आठ जिलों के युवकों की सेना में जीडी, क्लर्क आदि पदों पर भर्ती ली गई, उनमें से काफी अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच पूरी हो चुकी। कोरोना काल आने पर जांच बंद हो गई। इसमें कई अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच नहीं हो सकी। वैसे अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच गया में होगी। एक दिन पहले वहां जाकर अभ्यर्थी अपने कागजातों की जांच करा लेंगे। ताकि समय बर्बाद होने से बच सके।

chat bot
आपका साथी